- Home
- Entertainment
- TV
- अंगूरी भाभी पर लट्टू विभूति नारायण की ये है रियल पत्नी, 28 साल पहले की थी इनसे शादी, 2 बच्चों के हैं पिता
अंगूरी भाभी पर लट्टू विभूति नारायण की ये है रियल पत्नी, 28 साल पहले की थी इनसे शादी, 2 बच्चों के हैं पिता
मुंबई. पॉपुलर टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabhiji ghar par hain) में अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) का किरदार शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) निभा रही हैं। वहीं, शो में अंगूरी भाभी की अदाओं पर फिदा विभूति नारायण मिश्रा (Vibhuti Narayan Mishra) का रोल प्ले करने वाले आसिफ शेख (Asif Sheikh), जो रियल लाइफ में शादीशुदा और 2 बच्चों के पिता है। बता दें कि आसिफ ने टीवी शोज के अलावा बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। दिल्ली में जन्मे आसिफ ने 37 साल पहले दूरदर्शन के फेमस शो हम लोग से अपने करियर की शुरुआत की थी। वे आखिरी बार 2019 में आई सलमान खान की फिल्म भारत में नजर आए थे। आसिफ ने 28 साल पहले जेबा शेख से शादी की थी।

वैसे तो इस शो के सारे स्टार्स काफी बेहतरीन एक्टिंग करते हैं, लेकिन विभूति मिश्रा का रोल काफी पॉपुलर है। बता दें कि आसिफ शेख ने भी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है। उन्होंने शुरुआती दौर में निगेटिव रोल किए और कई साल काम करने के बाद विभूति नारायण के नाम से भाभी जी शो से पहचान मिली।
वैसे, सीरियल में इन्हें देखकर ऐसा लगता है कि इनकी उम्र 35-40 साल होगी, लेकिन वास्तव में यह 56 साल के हैं। सीरियल में फनी दिखने वाले आसिफ रियल लाइफ में बिल्कुल अलग हैं। असल जिंदगी में वह सीरियस रहते हैं।
आसिफ की पत्नी जेबा शेख काफी खूबसूरत हैं। आसिफ और जेबा की शादी 28 साल पहले हुई थी। जेबा हाउसवाइफ हैं। इनके दो बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी। बेटी की उम्र 27 और बेटे की उम्र 24 है।
एक इंटरव्यू में आसिफ ने बताया था कि उनकी पत्नी और दोनों बच्चे उनके हर फैसले को समझते हैं और यही वजह है कि जब भी वह फ्री होते हैं तो अपनी फैमिली के साथ समय बिताते हैं।
आसिफ के बच्चे अपना करियर एक्टिंग में नहीं बनाना चाहते हैं। जहां आसिफ की पत्नी घर का सारा काम संभालती हैं, वहीं उनकी बेटी मरयम अपनी टैलेंट कंपनी चलाती हैं। आसिफ के बेटे डायरेक्शन की फील्ड में काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार आसिफ के बेटे माजिद मजीदी की फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं।
आसिफ ने हम लोग सीरियल में काम किया लेकिन इसके बाद उन्हें लंबा संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने 1988 में रामा ओ रामा फिल्म से फिल्मी करियर शुरू किया। उन्होंने कत्ल की रात, स्वर्ग जैसा घर, अपराधी, कर्तव्य, जमाना दीवाना, करन-अर्जुन, मृत्युदंड, औजार, परदेशी बाबू, हसीना मान जाएगी, प्यार किया तो डरना क्या सहित कई फिल्मों में काम किया है।
उन्होंने फिल्मों के साथ ही टीवी शोज में काम किया है। वे चंद्रकांता, युग, तन्हा, यस बॉस, मुस्कान, मेहंदी तेरे नाम की, सीआईडी, दिल मिल गए, चिड़िया घर, हम आपके हैं इन लॉस जैसे शोज में नजर आ चुके हैं।
दिल्ली में आसिफ का स्कूल की छुट्टियों के दौरान का वक्त वाराणसी में बितता था। स्कूल पूरा करने के बाद उन्होंने दिल्ली के खालसा कॉलेज में दाकिला लिया। इसके बाद वे होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहते थे। लेकिन उन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़कर थिएटर में काम करना शुरू किया। और थिएटर में काम करने के दौरान ही उन्हें दूरदर्शन के सीरियल हम लोग में काम करने का मौका मिला।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।