- Home
- Entertianment
- TV
- 6 साल से चल रहा ये पॉपुलर शो अब नहीं दिखेगा टीवी पर, मेकर्स ने इस वजह से लिया बंद करने का फैसला
6 साल से चल रहा ये पॉपुलर शो अब नहीं दिखेगा टीवी पर, मेकर्स ने इस वजह से लिया बंद करने का फैसला
मुंबई. दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल का पॉपुलर शो 'ये है मोहब्बतें' जल्द ही बंद होने जा रहा है। शो के मेकर्स इसका स्पिन ऑफ 'ये है चाहतें' लेकर आ रहे हैं। स्पिन ऑफ का फर्स्ट प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका है। ये है मोहब्बतें शो को शुरुआत से ही ऑडियंस का खूब प्यार मिला है। इसके बंद होने की खबर से फैंस काफी उदास हैं। बता दें कि 19 दिसंबर को 'ये है चाहतें' का प्रीमियर होगा।
| Published : Dec 07 2019, 01:25 PM IST / Updated: Dec 08 2019, 10:13 AM IST
6 साल से चल रहा ये पॉपुलर शो अब नहीं दिखेगा टीवी पर, मेकर्स ने इस वजह से लिया बंद करने का फैसला
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
वहीं, शो में रमन भल्ला का किरदार निभा रहे करण पटेल भी शो के ऑफ एयर होने से इमोशनल हो गए है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दिव्यांका त्रिपाठी के साथ एक फोटो शेयर कर लंबी-चौड़ी इमोशनल पोस्ट लिखी है।
25
करण ने लिखा- 'हर अच्छी चीज एक ना एक दिन खत्म हो ही जाती है। अब शो ये है मोहब्बतें को बाय कहने का समय आ गया है। मेरे लिए ये केवल एक शो नहीं है। ये मेरे लिए घर है। जहां मेरा परिवार और दोस्त हैं। यहां पर मुझे अली, अभिषेक, संग्राम और राज जैसे भाई मिले, सबसे महत्वपूर्ण ससुरजी। 6 साल का ये कनेक्शन शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।'
35
करण ने आगे लिखा- 'हमने एक सिंपल लेकिन स्ट्रॉन्ग कॉन्सेप्ट के साथ शुरुआत की, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया। रमन भल्ला को घर-घर में पहचान मिली। मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे रमन भल्ला उर्फ रावण कुमार (जो कि दिव्यांका कहती है) बनाया। इस शो ने मुझे अच्छा इंसान बनाया। मुझे ऑन स्क्रीन 6 साल की बच्ची के पिता का किरदार निभाने का एक्सपीरियंस मिला। मुझे लगता है कि मैं रियल लाइफ में भी फादरहुड के लिए तैयार हूं।'
45
दिव्यांका त्रिपाठी ने 'ये है मोहब्बतें' में इशी मां का रोल प्ले किया था, जिसे बहुत ज्यादा पसंद किया गया। हालांकि, अब वे इस शो का हिस्सा नहीं है। शो के बंद होने पर दिव्यंका ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि मैं ये है चाहतें के कुछ एपिसोड का हिस्सा रहूंगी। हालांकि, मुझे अभी तक इसकी सही जानकारी नहीं है।'
55
दिव्यांका ने कहा- 'मैं सौभाग्यशाली महसूस करती हूं कि मुझे इशिता का किरदार निभाने को मिला। वह ताजी हवा की सांस बनकर आई और हमेशा के लिए मेरी जिंदगी बदल दी। मैं हमेशा 'ये हैं मोहब्बतें' और कई कारणों से एकता कपूर की शुक्रगुजार रहूंगी।'