- Home
- Entertianment
- TV
- सिर पर पगड़ी और चेहरे पर गुलाल, मथुरा की लट्ठमार होली का मजा लेती दिखी ये रिश्ता.. की एक्ट्रेस
सिर पर पगड़ी और चेहरे पर गुलाल, मथुरा की लट्ठमार होली का मजा लेती दिखी ये रिश्ता.. की एक्ट्रेस
| Published : Mar 09 2020, 12:50 PM IST / Updated: Mar 12 2020, 10:11 AM IST
सिर पर पगड़ी और चेहरे पर गुलाल, मथुरा की लट्ठमार होली का मजा लेती दिखी ये रिश्ता.. की एक्ट्रेस
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
मोहिना होली के मौके पर बेहद खुश नजर आ रही है। मोहिना की सास ने भी पगड़ी पहन रखी है। बता दें कि शादी के बाद मोहिना के ये पहली होली है। और वे रंगों के इस त्यौहार को मजा लेने सास के मधुरा पहुंची है।
27
एक अन्य फोटो में मोहिना व्हाइट आउटफिट और गॉगल लगाए नजर आ रही है। मोहिना का चेहरा गुलाल से रंगा हुआ है। बता दें कि मोहिना अपनी सास के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करती है।
37
मोहिना ने सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत संग सात फेरे लिए। शादी की सभी रस्में उत्तराखंड के हरिद्वार में हुईं। मोहिना के वेडिंग रिसेप्शन में पीएम मोदी भी शामिल हुए थे। बता दें कि मोहिना सिंह और सुयश रावत की शादी 14 अक्टूबर, 2019 को हुई थी।
47
मोहिना कुमारी रीवा के राजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं। एक्ट्रेस ने 8 फरवरी, 2019 को गोवा में सुयश के साथ सीक्रेट सगाई की थी।
57
अक्टूबर 2018 में मोहिना का रोका हुआ था। एक्ट्रेस की रॉयल रोका सेरेमनी उनके होम टाउन रीवा, मध्य प्रदेश में हुई थी।
67
मोहिना टीवी सीरियल में आने से पहले 'डांस इंडिया डांस' सीजन 3 (2012) में आई थीं। उन्होंने घंटों लाइन में लगकर शो का पहला ऑडीशन दिया था।
77
रीवा की रॉयल फैमिली से बिलॉन्ग करने वाली मोहिना एक ट्रेंड डांसर हैं और एक्ट्रेस के साथ कोरियोग्राफर भी हैं।