लौंग के ये 4 आसान उपाय बना सकते हैं आपके बिगड़े काम, टल जाएगा बुरा समय
| Published : Jan 11 2021, 10:24 AM IST
लौंग के ये 4 आसान उपाय बना सकते हैं आपके बिगड़े काम, टल जाएगा बुरा समय
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
उपाय 1
सरसों के तेल से दीपक जलाएं और उसमें 2 लौंग डाल दें। अब इससे हनुमानजी की आरती करें। ये उपाय रोज करें। इससे बुरा समय टल जाएगा और आप अनिष्ट से बच जाएंगे।
24
उपाय 2
आपके घर में किसी निगेटिव एनर्जी का असर है तो रोज सुबह कपूर जलाकर उसमें 2 लौंग डालें और पूरे घर में घुमाएं। इससे आपकी समस्या का हल हो सकता है। ये उपाय दुकान और ऑफिस में भी कर सकते हैं।
34
उपाय 3
अगर आप किसी जरूरी काम में सफलता चाहते हैं तो एक नींबू के ऊपर 4 लौंग लगाकर ऊं श्री हनुमते नम: मंत्र का 21 बार जाप कर उस नींबू को अपने साथ ले कर जाएं। आपका काम बन जाएगा।
44
उपाय 4
मंगलवार को बजरंग बाण का पाठ करें और हनुमानजी को लड्डू का भोग लगाएं। इसके बाद 5 लौंग पूजा स्थान पर देशी कर्पूर के साथ जलाएं। फिर उसकी भस्म से तिलक करें। यह प्रयोग आपके समस्त शत्रुओं को परास्त कर देगा।