- Home
- States
- Uttar Pradesh
- 11 साल के इस लड़के ने किया ऐसा कमाल,अब पीएम करेंगे बात, देंगे बालवीर पुरस्कार
11 साल के इस लड़के ने किया ऐसा कमाल,अब पीएम करेंगे बात, देंगे बालवीर पुरस्कार
लखनऊ (Uttar Pradesh) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जनवरी को वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से 11 साल के व्योम से बात करेंगे। साथ ही उन्हें बालवीर पुरस्कार भी प्रदान करेंगे। बता दें कि व्योम ने संगीत के क्षेत्र में 35 रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
व्योम निरालानगर में रहते हैं और सीएमएस गोमतीनगर में कक्षा सात में पढते हैं। उनकी मां कहती हैं कि बचपन से ही बेटे की प्रतिभा के हम सब कायल हैं।
मां दिया साहू के मुताबिक दो साल चार महीने की उम्र में बांसुरी बजाकर बेटे ने हम सबके साथ ही अन्य संगीत के महारथियों को चौका दिया था। व्योम पढ़ाई में भी अव्वल हैं। समय से पढने के साथ ही संगीत और खेल में भी वह आगे रहते हैं।
बिजनेसमैन पिता निखिल साहू भी व्योम का हौसला बढ़ाते हैं। वो कहते हैं कि बेटे को संगीत, ज्ञान, विज्ञान व खेल में अब तक इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में 28 बार नाम दर्ज हो चुका है।
मां के मुताबिक नौ साल की उम्र में बंजी जंपिंग कर एशिया का सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बना तो पढ़ाई के क्षेत्र में दो बार फ्यूचर कलाम अवार्ड मिल चुका है।
तीन एशिया और दो यूनिवर्स अवार्ड भी व्योम की झोली में है। अवार्ड देकर उसका हौसला और बढ़ता है। मां दिया साहू ने बताया कि हम सब उसका हौसला बढ़ाते हैं। स्कूल की ओर से उसे ग्रैंड मास्टर का अवार्ड मिल चुका है।