MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • States
  • Uttar Pradesh
  • वेलेंटाइन-डे के दिन इस महिला ने 20 लोगों को उतारा था मौत घाट,जानिए खतरनाक लेडी की नफरत भरी कहानी

वेलेंटाइन-डे के दिन इस महिला ने 20 लोगों को उतारा था मौत घाट,जानिए खतरनाक लेडी की नफरत भरी कहानी

लखनऊ ( Uttar Pradesh) । यूपी में डकैत फूलन देवी और उनकी गैंग ने 40 साल पहले बेहमई गांव में ऐसे वारदात को अंजाम दिया था, जो आज भी लोग सुनकर सहम जाते हैं। जी हैं वेलेंटाइन-डे के के दिन 1981 को कानपुर देहात के बेहमई गांव में 26 लोगों को गोलियों से भून दिया था। इस कांड में 20 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि इस मामले में साल 2020 में कोई फैसला आने की उम्मीद थी। लेकिन, पता चला कि केस डायरी ही गायब हो गई है। तब से अदालत में तारीख पर तारीख मिल रही है। इस केस में कुल 35 आरोपी बनाए गए थे जिसमें अब केवल 4 जिंदा हैं। 15 लोगों की गवाही हुई है। ऐसे में हम आपको उस दिन की घटना के बारे में बता रहे हैं, जब 4-5 मिनट तक गोलियां बरसाई गई थीं और 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।  

4 Min read
Ankur Shukla
Published : Feb 14 2021, 12:38 PM IST| Updated : Feb 14 2021, 01:13 PM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
110

18 साल में ठाकुर हुई थी किडनैप
फूलन से बाद में डाकू सरदार बाबू गुज्जर और विक्रम मल्लाह प्‍यार था। जिसे लेकर दोनों के बीच ऐसी तनी कि विक्रम ने उसकी हत्या कर दी और सरदार बन गया, जिसके बाद से फूलन विक्रम के साथ रहने लगी। लेकिन, ठाकुरों के गैंग का सरगना श्रीराम ठाकुर और लाला ठाकुर, बाबू गुज्जर की हत्या से नाराज था। बताते हैं कि इसे लेकर दोनों गुटों में कई बार खूनी झड़प हुई। एक बार विक्रम मल्लाह और फूलन देवी सो रही थी, तभी ठाकुरों के गैंग ने मल्लाह की हत्या कर फूलन को किडनैप कर लिया था। उस समय फूलन की उम्र 18 साल की थी।

210

दो डाकू करते थे फूलन देवी से प्यार
फूलन से बाद में डाकू सरदार बाबू गुज्जर और विक्रम मल्लाह प्‍यार था। जिसे लेकर दोनों के बीच ऐसी तनी कि विक्रम ने उसकी हत्या कर दी और सरदार बन गया, जिसके बाद से फूलन विक्रम के साथ रहने लगी। लेकिन, ठाकुरों के गैंग का सरगना श्रीराम ठाकुर और लाला ठाकुर, बाबू गुज्जर की हत्या से नाराज था।
 

310

18 साल में ठाकुर हुई थी किडनैप
बताते हैं कि इसे लेकर दोनों गुटों में कई बार खूनी झड़प हुई। एक बार विक्रम मल्लाह और फूलन देवी सो रही थी, तभी ठाकुरों के गैंग ने मल्लाह की हत्या कर फूलन को किडनैप कर लिया था। उस समय फूलन की उम्र 18 साल की थी।

410

नग्ग हालत में रस्सियों से बांधकर ले गए थे बेहमई
कहा जाता है कि श्रीराम और उसके साथी नग्न अवस्था में ही रस्सियों से बांधकर नदी के रास्ते बेहमई गांव ले गए थे और उसे पूरे गांव में नंगा घुमाए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फूलन देवी के एक किताब में इस बात का जिक्र किया गया था कि सबसे पहले श्रीराम ने रेप किया। फिर बारी-बारी से गांव के लोगों ने साथ रेप किया। 
 

510

2 सप्ताह तक होता रहा ऐसे गैंगरेप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फूलदेवी के किताब के मुताबिक नग्‍न अवस्‍था में 2 सप्‍ताह से अधिक समय तक फूलनदेवी को एक कोठरी में बंद रखा गया था। जहां हर रोज उसके साथ गैंगरेप किया जाता, जिसके बाद से वो नफरत की आग में जल रही थी। 

610

ऐसे लिया था बदला
14 फरवरी 1981 को दोपहर के दो से ढाई बजे का समय था। फूलन और उसके साथ डकैत मुस्तकीम, रामप्रकाश और लल्लू गैंग के तकरीबन 35-36 लोगों ने बेहमई गांव को घेर लिया। घरों में लूटपाट शुरू कर दी।
 

710

26 लोगों को लाइन में खड़ा करके मार दी थी गोली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मर्दों को घर से बाहर खींचकर लाया गया। सभी गांव में एक टीले के पास 26 लोगों को इकट्ठा किया गया। इसके बाद फूलन और उसके साथियों ने उन (26 लोगों) पर ताबड़तोड़ 4 से 5 मिनट तक गोलियां बरसाईं, जिसमें से 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए।
 

810

गांव के ऊपर मंडरा रहे थे कौएं, रो रहीं थी औरतें और बच्चें
वारदात को अंजाम देने के बाद फूलन व उसके साथ आए डकैत गांव से निकल गए। गांव के ठाकुर राजाराम ने पुलिस को सूचना दी थी। तकरीबन 3 से 4 घंटे बाद पुलिस वहां पहुंची। गांव से सिर्फ औरतों और बच्चों की रोने की दूर दूर तक आवाजें आ रही थी। गांव के ऊपर कौए मंडरा रहे थे। ठाकुर राजाराम ने तब फूलन, मुस्तकीम, रामप्रकाश और लल्लू के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी।

910

ऐसे दो बार सांसद बनी थी फूलन देवी
बताते हैं कि फूलन देवी उस समय उन पर 22 हत्या, 30 डकैती और 18 अपहरण करने के बाद सरेंडर कर दी थी। हालांकि साल 1994 में जब मुलायम सिंह यादव की यूपी में सरकार बनी तो उनके हस्तक्षेप से बाहर आई। इसके बाद राजनीति में इंट्री की। वो 1996 से 1998 और 1999 से 2001 तक मिर्जापुर की सांसद बनीं। 
 

1010

जन्मदिन के ही दिन हुई थी फूलनदेवी की हत्या
फूलन देवी के बेहमई के ठाकुरों की हत्या का बदला लेने के इरादे से शेर सिंह राणा ने फूलन को दिल्ली स्थित उनके आवास पर गोली मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
 

About the Author

AS
Ankur Shukla

Latest Videos
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved