- Home
- States
- Uttar Pradesh
- यूपी में दूसरे राज्यों से आए हैं 32 लाख लोग, आज 1.35 लाख प्रवासी श्रमिकों को जॉब ऑफर लेटर देंगे CM योगी
यूपी में दूसरे राज्यों से आए हैं 32 लाख लोग, आज 1.35 लाख प्रवासी श्रमिकों को जॉब ऑफर लेटर देंगे CM योगी
लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी में लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से लौटे करीब 32 लाख कामगारों और श्रमिकों को रोजगार दिलाने का काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1.35 लाख प्रवासी श्रमिकों को रोजगार के ऑफर लेटर सौंपेंगे। यह रोजगार एमएसएमई सेक्टर और रियल एस्टेट से जुड़े हैं। इसके लिए लखनऊ में सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्योग और उद्यम प्रोत्साहन विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। खबर है कि आज जिन-जिन प्रवासी श्रमिकों को नौकरी के लिए ऑफर लेटर दिया जाएगा, उन्हें नोएडा के गारमेंट इंडस्ट्री और रियल एस्टेट सेक्टर में काम मिलेगा।
- FB
- TW
- Linkdin
लॉकडाउन के बीच प्रदेश में ट्रेन, बस व निजी माध्यमों से अब तक करीब 32 लाख श्रमिक व कामगार यूपी पहुंचे हैं। इनमें 1 लाख 35 हजार श्रमिकों को आज सीएम योगी आदित्यनाथ रोजगार के ऑफर लेटर सौंपेंगे।
योगी सरकार इन सभी कामगारों व श्रमिकों को प्रदेश में ही रोजगार देने के लिए कार्ययोजना पर काम कर रही है। इसी क्रम में 15 लाख से ज्यादा श्रमिको की स्किल मैपिंग भी करवाई गई है।
अधिकारियों के मुताबिक आज जिन-जिन प्रवासी श्रमिकों को नौकरी के लिए ऑफर लेटर दिया जाएगा, उन्हें नोएडा के गारमेंट इंडस्ट्री और रियल एस्टेट सेक्टर में काम मिलेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक दिन पहले कहा था कि मनरेगा के तहत प्रदेश में 57 लाख 12 हजार श्रमिकों को कार्य मिला है, जो वर्तमान में देश में सर्वाधिक है।
सीएम ने निर्देश दिए हैं कि सभी औद्योगिक इकाइयों का सर्वे कराते हुए इन इकाइयों में रोजगार की आवश्यकता का आंकलन किया जाए और डिमांड के अनुरूप मैन पॉवर मुहैया करवाया जाए।
सीएम योगी आदित्यनाथ अधिकारियों को यह निर्देश भी दे चुके हैं कि वापस लौटे श्रमिकों और कामगारों का पलायन फिर से न हो, लिहाजा सभी को उनकी योग्यता, अनुभव और क्षमता के अनुरूप प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध करवाया जाए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एक्सप्रेसवे, मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सड़क निर्माण, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।