- Home
- States
- Uttar Pradesh
- यूपी में बीजेपी सरकार के 4 साल पूरे, सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम दर्ज हुए ऐसे रिकॉर्ड
यूपी में बीजेपी सरकार के 4 साल पूरे, सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम दर्ज हुए ऐसे रिकॉर्ड
लखनऊ (, Uttar Pradesh) । यूपी में बीजेपी की सरकार ने 4 साल पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ ही सरकार का नेतृत्व कर रहे सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपने नाम कई रिकार्ड दर्ज करा लिए हैं। बता दें कि 19 मार्च 2017 को तत्कालीन गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रहे योगी आदित्यनाथ ने देश के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर प्रदेश की बागडोर संभाली थी। वह बीजेपी में पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने सरकार में इतना लंबा कार्यकाल पूरा किया है।

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने 4 साल सत्ता में पूरे किए हैं। बता दें कि 18 मार्च 2021 को बतौर मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल के 1,460 दिन पूरे किए हैं। इसी के साथ योगी आदित्यनाथ सबसे ज्यादा दिनों तक मुख्यमंत्री के पद पर रहने वाले यूपी में बीजेपी के पहले नेता बन गए हैं।
वैसे बाकी सभी दलों को जोड़ लें तो सबसे ज्यादा लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने की उपलब्धि कांग्रेस के नेता रहे डॉ संपूर्णानंद के पास है। लेकिन, बीजेपी खेमे में यह पहला नाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है। अब तक उत्तर प्रदेश में 21 नेता राज्य की कमान संभाल चुके हैं।
बीजेपी की तरफ से योगी आदित्यनाथ से पहले राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री रह चुके हैं और राम प्रकाश गुप्ता और कल्याण सिंह भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इन तीनों नेताओं को पांच साल तक मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला, लेकिन इतने लंबे समय तक बीजेपी की तरफ से कोई अकेला मुख्यमंत्री नहीं टिक पाया।
योगी आदित्यनाथ यूपी में बीजेपी के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री भी हैं। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ इकलौते ऐसे मुख्यमंत्री रहे हैं, जिन्हे पार्टी संगठन की तरफ से अलग-अलग राज्यों में चुनाव प्रचार का जिम्मा सौंपा गया।
बीजेपी संगठन के जानकार ये बताते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी को हिंदुत्व की आक्रामक राजनीति के नए पोस्टर ब्वॉय की तरह हर चुनावी प्रचार के जरिए को फायदा पहुंचाते रहे हैं। लिहाजा पार्टी के भीतर योगी का कद बढ़ता जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।