- Home
- States
- Uttar Pradesh
- कोरोना से यूपी के एक और मंत्री की मौत, आज मिले 4454 नए केस, ठीक हो चुके हैं 1 लाख से अधिक मरीज
कोरोना से यूपी के एक और मंत्री की मौत, आज मिले 4454 नए केस, ठीक हो चुके हैं 1 लाख से अधिक मरीज
- FB
- TW
- Linkdin
यूपी में हर रोज कोरोना के नए मामलों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है। प्रदेश में कुल मृतकों की संख्या 2449 है। इसमें दो मंत्री भी शामिल हैं। इस समय प्रदेश में 51537 कोरोना के मामले सक्रिय हैं।
पिछले 24 घंटों में कोरोना से मरने वालों की संख्या 59 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक अकेले लखनऊ में आज 814 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हुई है।
चेतन चौहान को 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उन्हें और दिक्कत होने पर लखनऊ पीजीआई से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल मे भर्ती करवाया गया था। शनिवार की रात ज्यादा तबियत खराब होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया रविवार को उनकी मौत हो गई।
बता दें कि इसके पहले यूपी के प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की कोरोना से मौत हो गई थी। कमल रानी वरुण कानपुर देहात के घाटमपुर से विधायक थीं। वह दो बार लोकसभा सदस्य भी रहीं। उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक दिन के राजकीय अवकाश की घोषणा की थी।