- Home
- States
- Uttar Pradesh
- आगरा एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकराई कार, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत; ऐसे बाहर निकाले गए शव
आगरा एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकराई कार, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत; ऐसे बाहर निकाले गए शव
लखनऊ(Uttar Pradesh). सूबे में आज का शनिवार कई ददर्नाक हादसों को अपने साथ लेकर आया। दो अलग-अलग जगह पर एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोग बेहद गंभीर है। मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर कार की ट्रक से टक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई जबकि फिरोजबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार की आगे चल रहे वाहन से टक्कर में तीन लोगों ने दम तोड़ दिया है। गंभीर रूप से घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। यहां पर तेज रफ्तार कार के ट्रक में घुसने से पांच लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया। यह सभी दिल्ली से कार द्वारा अपने घर प्रयागराज आ रहे थे।
शनिवार सुबह एक्सप्रेस वे पर नसीरपुर के पास दिल्ली से प्रयागराज जा रही तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में घुस गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार चला रहे युवक, एक महिला और तीन बच्चों की मौत हो गयी, जबकि एक महिला की हालत गंभीर है।
कार से मिले आधारकार्ड के मुताबिक मरने वाले युवक की पहचान रजनेश पाण्डेय निवासी मेजा प्रयागराज, रूबी तिवारी तथा दो बच्चे 15-16 वर्ष के हैं। एक बच्चा ढाई साल का है। हादसा देखकर लखनऊ की तरफ से आ रही कार सवारों ने टोल प्लाजा पर इसकी जानकारी दी। कार में फंसे शवों और घायल महिला को निकाला गया। घटना के जानकारी पर एसएसपी सचिन्द्र पटेल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतकों के परिवार वालों को सूचना दे दी है।
वहीं एक दूसरे हादसे में मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर तड़के आगरा से नोएडा की जा रही कार अनियंत्रित होने पर आगे चल रहे वाहन में टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दंपती समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक सुमेर चंद्र पुत्र वीर सिंह (42) , जयश्री दीप पत्नी सुमेर चंद (40) निवासी ग्राम शाहजहांपुर थाना सरसावा जनपद सहारनपुर, चालक अमित कुमार पुत्र राकेश पाल निवासी दादरी, संजीव पाल पुत्र दर्जाराम निवासी दादरी कार से रायपुर (छत्तीसगढ़) से यमुना एक्सप्रेस वे पर होते हुए यमुनानगर हरियाणा जा रहे थे। थाना जमुना पार क्षेत्र में शनिवार तड़के माइलस्टोन 107 के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे वाहन में टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सुमेर चंद, जयश्री दीप, अमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। संजीव घायल हो गया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।