शराब पीकर सो गए 11 लोग, 5 की मौत, 6 दिल्ली रेफर, एक्शन में CM Yogi
बुलंदशहर ( Uttar Pradesh) । जहरीली शराब पीने से अब तक पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिन्हें दिल्ली (Delhi) रेफर कर दिया गया है। सभी ने गांव में ही बिक रही शराब खरीदी थी। घटना की जानकारी होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, इस मामले में एसएसपी ने इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही आरोपियों पर एनएसए लगाने के आदेश दिए हैं। यह सिकंदरबाद (Secunderabad) के जीतगढ़ी गांव की है।

जीतगड़ी निवासी 35 साल के सतीश, 40 साल के कलुआ, रंजीत तथा 60 साल के सुखपाल सहित नौ लोगों ने गांव में ही एक ग्रामीण से शराब खरीदी थी। शराब पीने के बाद यह सभी अपने अपने घर जाकर सो गए।
बताया जा रहा है कि आधी रात के बाद इन सबकी हालत बिगड़ने लगी। सतीश, कलुआ, रंजीत तथा सुखवाल ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
पांच को अस्पताल ले जाया गया। जहां पन्ना लाल की भी मौत हो गई। वहीं, अजय, गजेसिंह,पंकज, मनोज, ओमवीर और नवीन की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने सभी को दिल्ली रेफर कर दिया गया।
सीएम योगी आदित्यनाथ के तेवर बेहद सख्त देखते हुए एसएसपी बुलंदशहर ने सिकंदराबाद थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थाना प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी, हलका इंचार्ज और चौकी प्रभारी प्रभारी अनोखे पुरी को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।