- Home
- States
- Uttar Pradesh
- घायल नाना को स्ट्रेचर पर खींचकर अस्पताल ले जा रहा था 6 साल का मासूम, अस्पतालकर्मी मांग रहे थे रिश्वत
घायल नाना को स्ट्रेचर पर खींचकर अस्पताल ले जा रहा था 6 साल का मासूम, अस्पतालकर्मी मांग रहे थे रिश्वत
देवरिया(Uttar Pradesh). देवरिया मानवीय संवेदनाओं को झकझोरने वाला एक वीडियो सामने आया है। यहां जिला अस्पताल में घायल अधेड़ को स्ट्रेचर पर लिटा कर एक 6 साल के मासूम द्वारा स्ट्रेचर को धकेल कर ले जाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। देवरिया जिला अस्पताल का ये वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा हुआ हैं व्हेने डीएम अमित किशोर ने इस मामले की जांच करवाते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
देवरिया के बरहज क्षेत्र के गौरा गांव निवासी छेदी यादव पिछले दिनों मारपीट की एक घटना में घायल हो गए थे। उन्हें देवरिया जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया। छेदी यादव की बेटी बिन्दू ने बताया कि तीन-चार दिन से वह अपने पिता के साथ जिला अस्पताल में हैं।
यहां उन्हें ड्रेसिंग के लिए बीच-बीच में ड्रेसिंग रूम में ले जाना होता है। बिंदू देवी ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारी हर बार स्ट्रेचर के लिए 30 रुपए की मांग करते हैं। परिवार की स्थिति बार-बार इतने रुपए देने की नहीं थी सो उन्होंने मना कर दिया।
इस पर अस्पताल कर्मियों ने छेदी यादव को ड्रेसिंग के लिए ले जाने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि यदि 30 रुपए नहीं देने हैं तो मरीज को खुद ही ड्रेसिंग रूम ले जाना होगा। तब बिंदू देवी अपने छह साल के बच्चे शिवम यादव की मदद से पिता को ड्रेसिंग रूम तक ले गईं।
इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। छह साल के मासूम का स्ट्रेचर धकेलते वीडियो वायरल होने से जिला अस्पताल में हड़कम्प मच गया है। इस घटना के बाद जिम्मेदार अफसरों ने भी चुप्पी साध रखी है।
मामले में जिलाधिकारी अमित किशोर का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो उनके भी संज्ञान में है। मामले की जांच कराई जा रही है, जहां से जिसकी गलती पाई जाएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।