- Home
- States
- Uttar Pradesh
- सीख देने वाली है इस दुल्हन की Emotional story, शादी के बाद दूल्हे ने जो किया उससे अच्छा था वो कुआंरी रहती
सीख देने वाली है इस दुल्हन की Emotional story, शादी के बाद दूल्हे ने जो किया उससे अच्छा था वो कुआंरी रहती
- FB
- TW
- Linkdin
पीड़िता का कहना है कि फतेहपुर निवासी अभिषेक आर्या से फेसबुक से दोस्ती हुई। जान पहचान के बाद दूर से पारिवरिक रिश्तेदार निकले। इसके कुछ दिन बाद वो शादी के लिए दबाव बनाने लगा।
पीड़िता का आरोप है कि अभिषेक ने गले में ब्लेड लगाकर आत्महत्या करने की धमकी तक दे डाली थी। तब, उसका कहना था कि तुम नहीं मिली तो गर्दन काट लूंगा। फिर भी वो दिल्ली से सीधे फ्लाइट पकड़ कोलकाता पहुंचा गया था। जहां वो शादी के लिए राजी कर लिया और फिर कोर्ट मैरिज कर ली।
शादी के बाद उसके घर के लॉकर में रखे 3 लाख के जेवर सहित एक लाख नकद लेकर भाग गया। जिसकी शिकायक उसने कोलकाता पुलिस से की। फतेहपुर पुलिस के मुताबिक कोलकाता पुलिस के साथ एक पीड़िता आई। जिसके लिए एसपी ने कोतवाली पुलिस और DSP सिटी को मदद के लिए लगाया गया है।
पीड़िता महिला पुलिस के साथ पति अभिषेक आर्या के घर पहुंची। घर में ताला बंद देखकर महिला ने जमकर हंगामा काटा। वहीं, पीड़िता की मां का कहना है कि ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ताकि वह किसी और लड़की की जिंदगी को बर्बाद न कर सके।
पीड़िता का कहना है कि शादी से पहले वो आत्महत्या की धमकी देता था। वह कहता था कि तुम अगर शादी के लिए नहीं मानी तो ब्लेड से गर्दन काटकर आत्महत्या कर लूंगा। मैं उसकी बातों में आ गई। लेकिन, मुझे पता होता कि वो ऐसे मेरी जिंदगी नर्क बना देगा तो उससे बढ़िया मैं कुआंरी ही रह लेती।