- Home
- States
- Uttar Pradesh
- एनकाउंटर में विकास दुबे के मारे जाने के बाद बोले शहीद के परिजन, कहा- योगी जी ने जो वादा किया था उसे निभा दिया
एनकाउंटर में विकास दुबे के मारे जाने के बाद बोले शहीद के परिजन, कहा- योगी जी ने जो वादा किया था उसे निभा दिया
झांसी(Uttar Pradesh). कानपुर में बिकरू गांव में 8 पुलिसवालों की हत्या कर फरार हुए गैंगस्टर विकास दुबे को यूपी एसटीएफ ने मार गिराया है। विकास दुबे के एनकाउंटर में ढेर होने के बाद शहीदों के परिवार ने खुशी व्यक्त किया है। झांसी के भोजला गांव निवासी सिपाही सुल्तान सिंह वर्मा का परिवार विकास के एनकाउंटर से काफी खुश है। शहीद सुल्तान सिंह की पत्नी उर्मिला ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले ही वादा किया था, कि शहीद पुलिस कर्मियों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने सीएम योगी को धन्यवाद देते हुए कहा कि जो योगी जी ने जो वादा किया था उसको निभाया हैं। हम उन्हें दिल से सैल्यूट करते हैं।

सिपाही सुल्तान सिंह वर्मा के पिता हरि प्रसाद ने कहा कि योगी सरकार ने विकास दुबे का एनकाउंटर करके अच्छा काम किया है। हम योगी जी को धन्यवाद देते है। हमारा पूरा परिवार योगी जी से खुश है। हमारा बेटा तो वापस नहीं आ सकता लेकिन हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचा देखकर कलेजे को ठंडक मिली है।
इससे पहले शहीद की पत्नी ने कहा था कि हत्यारे विकास दुबे की एनकाउंटर उसके सामने हो। क्योकि मैं खुद अपने हाथों से उसका खात्मा करना चाहती हूं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि पुलिस विभाग की मिली भगत से जघन्य हत्याएं हुई हैं। मुझे नहीं लगता कि विकास दुबे कभी पकड़ा जाएगा।
कानपुर में 8 पुलिसवालों की हत्या के मुख्य आरोपी मोस्ट वांटेड विकास दुबे को यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार सुबह मार गिराया। गुरूवार को उज्जैन में पकड़े जाने के बाद यूपी एसटीएफ उसे लेकर उत्तर प्रदेश आ रही थी। उसी दौरान पुलिस की गाड़ी एक दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिसके बाद सिपाही की पिस्टल छीन कर फायरिंग करते भाग रहा विकास दुबे जवाबी कार्रवाई में मारा गया।
कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि एसटीएफ की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। इस दौरान आरोपी विकास दुबे ने कार में सवार पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की।
इसी बीच एसटीएफ की दूसरी गाड़ियां पहुंच गईं और पुलिस की जवाबी फायरिंग में विकास दुबे को गोली लगी। मुठभेड़ में 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, इनमें एक इंस्पेक्टर, एक एएसआई और दो सिपाही शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।