- Home
- States
- Uttar Pradesh
- 107 लोगों की मौतों का जिम्मेदार माना जा रहा ये शख्स,10 दिन में ऐसे हुआ गिरफ्तार,6 राज्यों में खोज रही थी पुलिस
107 लोगों की मौतों का जिम्मेदार माना जा रहा ये शख्स,10 दिन में ऐसे हुआ गिरफ्तार,6 राज्यों में खोज रही थी पुलिस
- FB
- TW
- Linkdin
बताते चले कि ऋषि शर्मा 28 मई से ही लापता चल रहा था, जिसपर पुलिस ने एक लाख रुपए का ईनाम रखा था। वहीं, इस मामले में पुलिस ने 50 हजार के इनामी विपिन यादव, 25 हजार के इनामी मुनीश शर्मा और नीरज चौधरी को पहले ही पकड़ा जा चुका है।
नीरज चौधरीआरएलडी नेता अनिल चौधरी का साला है। ऋषि और नीरज अपने राजनीतिक रसूख के चलते जहरीली शराब बनाकर बाजार में बेचते थे। ऋषि शर्मा के दो भाइयों, पत्नी, बेटा और भांजे भी गिरफ्तार हो चुके हैं।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा था कि अगर ऋषि शर्मा जल्द हाजिर नहीं हुआ तो उसकी संपत्ति की कुर्की करने की भी प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। इससे पहले शनिवार को ऋषि के एक फार्म हाउस और होटल की चारदीवारी को ध्वस्त किया गया। प्रशासन ऋषि की संपत्तियों की जांच कर रही है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक अब आरोपियों की 5 करोड़ की संपत्ति ध्वस्त की जा चुकी है। 100 करोड़ की अवैध संपत्ति चिन्हित की गई है।
एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने बताया कि जो भी सरकारी संपत्ति मिलती है उसको मुक्त कराएंगे। इनकी जितनी भी संपत्ति है, इनकी जो रिकॉर्ड तहसीलदार स्तर से डीएम को भेजा गया है। इस आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है कि इनके पास अन्य नामों से भी संपत्तियां होंगी। जो कम से कम 40 से 50 करोड़ से कम नहीं हैं।