- Home
- States
- Uttar Pradesh
- अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से अब तक 64 की गई जान, प्रशासन बता रहा 25 तो सांसद कर रहे 35 की पुष्टि
अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से अब तक 64 की गई जान, प्रशासन बता रहा 25 तो सांसद कर रहे 35 की पुष्टि
- FB
- TW
- Linkdin
बताते चले कि लोधा के करसुआ, खैर के अंडला और जवां के छेरत में लोगों ने अलग-अलग ठेकों से गुरुवार देर रात देशी शराब खरीदी थी। शराब पीने के बाद रात में मौतें होने लगी। मामले में जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, आबकारी निरीक्षक राजेश यादव, प्रधान सिपाही अशोक कुमार, निरीक्षक चंद्रप्रकाश यादव, इंस्पेक्टर लोधा अभय कुमार शर्मा और सिपाही रामराज राना को सस्पेंड कर दिया गया।
शनिवार रात दो बजे तक ही 56 की मौत हो गई थी। 18 लोग अस्पताल में भर्ती थे। इनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई थी। वहीं, सांसद सतीश गौतम ने शनिवार दोपहर में पोस्टमार्टम केंद्र पहुंचकर 35 मौत होने की पुष्टि की थी। वहीं, मृतकों के परिवार वालों से बदसलूकी करने के आरोप में पोस्टमार्टम हाउस के प्रभारी रविकांत दीक्षित को हटा दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीएम चंद्रभूषण सिंह का कहना है कि इस शराब कांड में अब तक 25 लोगों की मौत हुई है और पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे बाकी शव संदिग्ध हैं। इधर, 10 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। ये जिले के अलग-अलग अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
(शराब की खाली शीशी दिखाता ग्रामीण)
पुलिस ने शराब तस्कर गिरोह से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार शाम जेल भेज दिया। इनमें जवां की पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेणु शर्मा के अलावा रालोद नेता अनिल चौधरी शामिल हैं। वहीं, 50 हजार के इनामी रेणु के पति ऋषि शर्मा व उसके साथी विपिन यादव की तलाश चल रही है।
मजिस्ट्रियल जांच कर रहे एडीएम डीपी पाल ने कहा है कि बताया कि शराब कांड के मामले में नोटिस जारी किया गया है। ये नोटिस जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, खैर एसडीएम अंजनि कुमार, एसडीएम कोल रंजीत सिंह, सीओ खैर शिवप्रताप सिंह, सीओ गभाना कर्मवारी सिंह, सीओ सिविल लाइन विशाल चौधरी, इंस्पेक्टर खैर प्रवेश कुमार, इंस्पेक्टर लोधा अभय शर्मा और इंस्पेक्टर जवां चंचल सिरोही को भेजा गया है।