- Home
- States
- Uttar Pradesh
- जिसके पास पुलिस के हथियार हो जमा कर दें वरना.... गैंगस्टर विकास दुबे के गांव में ऐसी मुनादी करवा रही पुलिस
जिसके पास पुलिस के हथियार हो जमा कर दें वरना.... गैंगस्टर विकास दुबे के गांव में ऐसी मुनादी करवा रही पुलिस
कानपुर(Uttar Pradesh). कानपुर के बिकरू कांड में मुख्य आरोपी विकास दुबे सहित 6 लोगों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। वहीं 3 लोग अब तक जेल भेजे गए हैं। लेकिन इसके बाद भी पुलिस ऑपरेशन चल रहा है। अब पुलिस का फोकस विकास दुबे के मददगारों, उसके गैंग के दूसरे सदस्यों और पुलिस के गायब हथियारों को बरामद करने पर है। बिकरू गांव में पुलिस पार्टी पर हुए हमले में गायब हुए पुलिस के हथियारों में से पुलिस ने अब तक 3 पिस्टल तो बरामद कर ली है, लेकिन लूटी गई एके-47 और इंसास रायफल अभी तक बरामद नहीं हो सकी है। इसी को देखते हुए यूपी पुलिस ने अब बिकरू गांव में मुनादी करानी शुरू कर दी है।

गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद पुलिस से लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए कानपुर में मुनादी कराई जा रही है। गैंगस्टर विकास दुबे के गांव में पुलिस की गाड़ियों से की जा रही मुनादी में कहा जा रहा है कि "जिस किसी के पास भी पुलिस वालों के हथियार हैं, वो पुलिस को सूचित करके जमा करवा दें... वरना उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।''
कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में 2 जुलाई की देर रात 8 पुलिसकर्मियों को मारकर हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे और उसके गैंग के सदस्य पुलिस के असलहे लूट ले गए थे। इसके बाद 3 जुलाई की सुबह पुलिस ने एनकाउंटर में दो अपराधियों को एनकाउंटर में मार गिराया, जिनके पास से पुलिस से लूटी गई एक ग्लॉक पिस्टल बरामद कर ली गई थी।
इसके बाद 7 जुलाई को फरीदाबाद, हरियाणा में पुलिस द्वारा विकास गैंग के 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई, जिनके पास से 4 पिस्टल बरामद की गईं, इनमें 9 एमएम की 2 पिस्टल घटना की रात पुलिस से लूटी गई मिलीं।
पिस्टलों की बरामदगी के बाद प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा था कि पुलिस को अभी भी एके-47 और इंसास रायफल की तलाश है। इसके लिए छापेमारी की जा रही है।
जिसके बाद गुरूवार की सुबह मध्य प्रदेश के उज्जैन में मुख्य आरोपी विकास दुबे जब पकड़ा गया तो उसके पास कोई असलहा बरामद नहीं हुआ था। गुरुवार सुबह जब विकास दुबे का एनकाउंटर हुआ तो विकास के पास से बरामद असलहा उसने मौके से पुलिसकर्मी से ही छीना था।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।