- Home
- States
- Uttar Pradesh
- बाढ़ के बीच मजधार में फंसा बीजेपी विधायक का स्टीमर तो याद आए बजरंग बली, पढ़ने लगे हनुमान चालीसा
बाढ़ के बीच मजधार में फंसा बीजेपी विधायक का स्टीमर तो याद आए बजरंग बली, पढ़ने लगे हनुमान चालीसा
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने के लिये अंधपुर गए हुए थे। PAC के स्टीमर पर 10 लोग सवार थे, जिसमें एसडीएम बिसवां सुरेश कुमार और तहसीलदार बिसवां राजकुमार भी मौजूद थे।
इस बीच मंझधार में स्टीमर फंस गया। फिर क्या था विधायक जी इतना घबरा गए कि उन्हें बजरंगबली की याद आ गई और वे जोर-जोर से हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। हालांकि, आखिरकार किसी तरह बजरंगबली ने उनकी नैया पार लगाई।
घाघरा में PAC का स्टीमर बालू के टीले पर करीब 10 मिनट फंसा रहा और विधायक जी इतना घबराए हुए थे कि वह जोर-जोर से हनुमान चालीसा पढ़ रहे थे। नाव के बाहर आने के बाद विधायक ने राहत की सांस ली।
साथ ही स्टीमर में सवार अन्य लोगों ने भी राहत की सांस ली। बता दें कि इस समय यूपी के 15 जिले बाढ़ की चपेट में है, जिससे लाखों लोग प्रभावित हैं।
सीतापुर भी बाढ़ प्रभावित जिलों में शामिल है। ऐसे में प्रभावितों तक राहत सामग्री पहुंचाने का काम चल रहा है, ताकि बाढ़ में फंसे लोगों को मदद मुहैया कराई जा सके। जनप्रतिनिधि भी अपने-अपने स्तर पर राहत सामग्री बांटने में जुटे हैं।