- Home
- States
- Uttar Pradesh
- कोरोना से ठीक होने के बाद पहली बार खुलकर बोलीं सिंगर कनिका कपूर, आरोपों को खारिज भी किया, और...
कोरोना से ठीक होने के बाद पहली बार खुलकर बोलीं सिंगर कनिका कपूर, आरोपों को खारिज भी किया, और...
लखनऊ (Uttar pradesh)। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने कोरोना की बीमारी से ठीक होने के बाद पहली बार इंस्टाग्राम पर खुद पर लगे आरोपों को लेकर जारी किया है। महामारी फैलाने के आरोपों पर उन्होंने कहा, "जैसे ही दिक्कत लगी वैसे ही टेस्ट कराया। टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल चली गई।" कनिका ने कहा, "जिन भी लोगों के संपर्क में मैं आई थी, वे सभी जांच में निगेटिव पाए गए। मैंने एक भी पार्टी आयोजित नहीं की। मुझे यदि बीमारी के बारें में पता होता तो ऐसा बिल्कुल न करती।" कनिका पर महामारी फैलाने के आरोप में लखनऊ के सरोजनीनगर थाने में केस भी दर्ज है।

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वह इस समय अपने लखनऊ वाले घर में हैं और अपने माता-पिता के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं।
कनिका ने इंस्टाग्राम लिखा, मुझे पता है कि मेरे बारें में कई तरह की कहानियां बनाई गई हैं। कुछ तो इस वजह से ज्यादा बढ़ी क्योंकि मैं अब तक चुप रही। बताना चाहूंगी कि मैं इसलिए चुप थी क्योंकि मैं गलत थी। मुझे पता था लोगों को गलत जानकारी दी गई। मैं बस इंतजार कर रही थी कि लोग खुद सच को समझें।
कनिका ने लिखा, मैं अपने परिवार, दोस्त व प्रशंसकों को बहुत धन्यवाद कहती हूं जिन्होंने ऐसे वक्त में मुझे समझा। लेकिन अब मैं आपको सही बातें बताना चाहूंगी। जब 10 मार्च को मैं लंदन से मुंबई आई थी, तब एयरपोर्ट पर जांच भी कराई थी। उस समय क्वारैंटाइन में रहने के संबंध में कोई एडवायजरी नहीं दी गई थी।
कनिका ने कहा, मैं जब मुंबई से लखनऊ आई तब भी कोरोना का कोई लक्षण नहीं था। न ही एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की गई। उस समय स्वास्थ्य की कोई समस्या नहीं थी, इसलिए कुछ कार्यक्रमों में गई थी।
कनिका ने यह सफाई भी दी, मैंने खुद कोई पार्टी आयोजित नहीं की। 17 मार्च को जब कुछ समस्या लगी, तब खुद से कोरोना वायरस टेस्ट कराने को कहा था। टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 20 मार्च को अस्पताल चली गई।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।