भैंस ने दिया 2 सिर वाली पडिया को जन्म,जानिए हैरान करने वाली पूरी कहानी
वाराणसी (Uttar Pradesh) । कैंट क्षेत्र के सिकरौल वार्ड में उस समय लोगों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब वहां एक भैंस ने दो सिर वाली पड़िया को जन्म दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जन्म के बाद पडिया स्वस्थ हैं। जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं।

सिकरौल वार्ड में गाय-भैंसों का तबेला है। जिसके मालिक राममूरत यादव की मानें तो बुधवार की सुबह से ही उनकी भैंस का प्रसव कराने की तैयारी थी। लेकिन, काफी मशक्कत के बाद भी बच्चा बाहर नहीं आ रहा था।
राममूरत यादव के मुताबिक घंटों की मेहनत के बाद दोनों सिर दिखा तो लगा कि दो पडिया है। जिसके बाद किसी तरह पडिया का जन्म हुआ, लेकिन एक ही धड़ से दो सिर जुड़े थे।
पडिया एक और सिर दो देखकर लोगों में कौतूहल फैल गया। दूरदराज से भी लोग अद्भुत पडिया को देखने आने लगे। जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
बताते चले कि लोग इस घटना अपने-अपने तरह से देख रहे हैं। कोई इसे शुभ तो कोई अशुभ बता रहा है। फिलहाल भैंस और उसकी पडिया दोनों ही स्वस्थ हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।