- Home
- States
- Uttar Pradesh
- मां-बेटी हत्याकांड मामलाः दिलशाद ने प्रिया से हिंदू रीति रिवाज से रहने का वादा किया था, पढ़ें सहेली का खुलासा
मां-बेटी हत्याकांड मामलाः दिलशाद ने प्रिया से हिंदू रीति रिवाज से रहने का वादा किया था, पढ़ें सहेली का खुलासा
मेरठ(Uttar Pradesh). यूपी के मेरठ में मां और उसकी मासूम बेटी के हत्याकांड के सनसनीखेज खुलासे के बाद तमाम नई जानकारियां सामने आ रही हैं। मृतका प्रिया की सहेली चंचल ने कई चौंकानेवाले खुलासे किए हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से झूठ-फरेब और फिर धर्म परिवर्तन को लेकर हुई इस हत्या की वारदात के बाद मुख्य आरोपी शमशाद पुलिस की गिरफ्त में है। लेकिन विश्वासघात की इस पूरी कहानी में पुलिस की नाकामी और लापरवाही भी उजागर हुई है। हांलाकि सहेली को इंसाफ दिलाने को चंचल आखिर तक सिस्टम से लड़ती रही और आखिरकार सहेली व उसकी मासूम बेटी के हत्यारे को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
- FB
- TW
- Linkdin
प्रिया की सहेली चंचल ने इस बात का खुलासा किया कि वह तभी से परेशान हो गई थी जब उसकी बात प्रिया से नहीं हो पाई। उसने पुलिस से लेकर आरोपी शमशाद तक से भी कई बार बात की। लेकिन न तो पुलिस ने उसकी मदद की और न ही आरोपी शमशाद ने उसकी बात प्रिया से करवाई।
जिस दिन चंचल ने आखिरी बार शमशाद से बात की थी वो दिन 28 मार्च का था। उसी दिन शमशाद ने दोनों की हत्या कर दी थी। चंचल ने बताया कि उसने सभी से इस बारे में बात करने की कोशिश की, लेकिन शमशाद और उसके घरवालों ने भी झूठ बोला। प्रिया से चंचल की बात नहीं करवाई। चंचल के मुताबिक उसे इस बात का अंदेशा लग गया था कि कुछ अनहोनी होने वाली है।
चंचल ने बताया कि शमशाद ने प्रिया से हिंदू-रीति रिवाज से शादी की थी। जब यह बात प्रिया को पता चली तो उसने विरोध किया। लेकिन शमशाद ने कहा कि वह हिंदू रीति-रिवाज के साथ ही उसके साथ रहेगा। जिसके बाद विवाद कुछ शांत हुआ था और दोनों साथ रहने लगे थे। लेकिन शमशाद के मन में उसे रास्ते से हटाने का प्लान चल रहा था।
अब चंचल ने पुलिस और शमशाद के घरवालों से खुद को ख़तरा बताया है। चंचल का कहना है कि महीनों की लंबी लड़ाई के बात यह मामला अब सामने आया है। इसमें उसकी मदद मनीष लोहिया नाम के एक शख्स ने की। उसने तो पुलिस द्वारा मदद ने मिलने पर 2 जुलाई को अपनी शिकायत को भी वापस भी ले लिया था। लेकिन हिन्दू युवा वाहिनी ने उसकी एक पोस्ट को देखा और फिर मनीष लोहिया ने इस मामले को लेकर एसएसपी से मुलाक़ात की।
हिंदू युवा वाहिनी की टीम की सक्रियता के बाद ये पूरा मामला सामने आया। चंचल ने यह भी बताया कि किस तरह से पुलिस ने उनकी किसी भी बात पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसपर चंचल और इंस्पेक्टर परतापुर के बीच हुई बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे इंस्पेक्टर प्रिया की सहेली चंचल को ही धमका रहे हैं।
इंस्पेक्टर से बातचीत में चंचल साफ़ कहते हुए दिख रही है कि उसे अनहोनी का शक है। लेकिन इंस्पेक्टर उसे ही डांटता दिख रहा है। यह कह रहा है कि अगर मार दिया होगा तो बॉडी तो मिलेगी। साथ ही यह भी कह रहा है कि क्या तुम्हारे पास पैसा बहुत ज्यादा है तो जाकर खोजो। एक गाड़ी बुक कर लो और आसपास के जिलों में जाकर ढूंढो। हांलाकि ऑडियो वायरल होने के बाद एसएसपी मेरठ ने परतापुर के इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है।