मौके पर चौका, उधर निर्मला सीतारमण ने घोषणा की इधर UP सीएम योगी का एक्शन शुरू
लखनऊ (Uttar Pradesh)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रुपए के स्पेशल कोरोना आर्थिक पैकेज की घोषणा की। इस घोषणा के बाद ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बड़ा ऐलान किया है। जिसके तहत आज से यूपी में एमएसएमई सेक्टर के लिए ऑनलाइन लोन फेयर शुरू हो रहा है। सीएम ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर के लिए 3 लाख करोड़ रुपये के लोन की घोषणा के लिए मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देता हूं। यूपी में एमएसएमई सेक्टर से जुड़ी सबसे ज्यादा यूनिट हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
सीएम ने कहा कि 14 मई से हम एमएसएमई सेक्टर के लिए ऑनलाइन लोन फेयर शुरू करने जा रहे हैं। करीब 36000 बिजनेस पर्सन्स को 1600-2000 करोड़ रुपये का लोन आज दिया जाएगा।
सीएम ने कहा कि मैं ईपीएफ योगदान को लेकर किए गए एलान का भी स्वागत करता हूं। बता दें कि 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की डिटेल देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) सेक्टर के लिए 6 बड़े एलान किया है।
पहला और सबसे बड़ा एलान एमएसएमई कुटीर व गृह उद्योगों के लिए 3 लाख करोड़ रुपये के कोलेट्रल फ्री ऑटोमेटिक लोन का रहा।
इस कर्ज की समयसीमा 4 साल की होगी। पहले वर्ष मूलधन नहीं चुकाना होगा। इस एलान से 45 लाख यूनिट्स को फायदा होगा।
31 अक्टूबर 2020 तक इस स्कीम का फायदा लिया जा सकता है। इसका लाभ 100 करोड़ तक के टर्नओवर और 25 करोड़ रुपये तक के बकाया वाली बॉरोअर्स यूनिट ले सकेंगी।
संकटग्रस्त एमईएमई के लिए 20000 करोड़, अच्छे प्रदर्शन वाली यूनिट्स में 50000 करोड़ का इक्विटी इन्फ्यूजन, एमएसएमई की परिभाषा में बदलाव
200 करोड़ रुपये तक की सरकारी खरीद में ग्लोबल टेंडर की अनुमति नहीं होगी। सरकारी कंपनियों या पीएसयू में एमएसएमई का जो बकाया होगा, उनका पेमेंट 45 दिन में होने का प्रयास होगा।