- Home
- States
- Uttar Pradesh
- सुपर एक्शन मोड में CM योगी, राजस्थान से छात्रों को लेकर सुबह यूपी पहुंचेंगी 300 बसें
सुपर एक्शन मोड में CM योगी, राजस्थान से छात्रों को लेकर सुबह यूपी पहुंचेंगी 300 बसें
- FB
- TW
- Linkdin
राजस्थान के कोटा में विभिन्न कोचिंग इंस्टीट्यूट व कालेजों में पढ़ रहे प्रदेश के लगभग 8 हजार छात्रों को वापस उनके घर लाने के लिए CM योगी ने 300 बसें राजस्थान भेजी है। यहां पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने वीडियो जारी कर अपनी व्यथा सरकार तक पहुंचाई थी और वापस घर पहुंचाने की मांग की थी। जिसके बाद CM एक्शन में आए और अधिकारियों के साथ बैठक की।
आगरा स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डे पर शुक्रवार तड़के चार बजे से बसों को सैनिटाइजेशन कराने का सिलसिला शुरू हो गया था। उसके बाद दोपहर से सारी बसों को रवाना करने का सिलिसला शुरू हुआ।
अधिकारियों के मुताबिक हर बस में अधिकतम 30 छात्रों को बैठाया जाएगा। रोडवेज के अफसरों ने कोटा भेजने के पहले चालक, परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। बस में पुलिसकर्मी, गार्ड व अटेंडेंट भी गए हुए हैं ।
रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि बसों में बैठने के पहले इन छात्रों स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। उसके बाद उन्हें बसों में बैठाया जाएगा। बस में उन्हें मास्क, सैनिटाइजर, नाश्ते का पैकेट व पानी की बोतल उपलब्ध करवाई जाएंगी।
शनिवार को छात्रों को लेकर ये बसें वापस आएंगी जहां इन छात्रों की फिर से स्क्रीनिंग कराई जाएगी। अपने गृह जनपद आने के बाद भी छात्रों के मेडिकल परीक्षण के बाद इन्हे इनके परिवारीजनों के सुपुर्द किया जाएगा।