- Home
- States
- Uttar Pradesh
- दारोगा जी पर भारी पड़ा सिपाही, मामूली बात पर बहस के बाद लाठियों से की दनादन पिटाई
दारोगा जी पर भारी पड़ा सिपाही, मामूली बात पर बहस के बाद लाठियों से की दनादन पिटाई
सीतापुर(Uttar Pradesh ) . यूपी के सीतापुर में लॉकडाउन में खाकी की शर्मनाक तस्वीरें सामने आई हैं। यहां ड्यूटी के दौरान एक सिपाही ने बीच सड़क पर दरोगा को लाठी से पीटा। इतना ही नहीं पिटाई के दौरान सिपाही ने दरोगा को कई थप्पड़ भी मारे। इस घटना का वीडियो वहां कार में बैठे किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। मामले में दरोगा ने सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। एसपी सीतापुर एलआर कुमार ने सिपाही को निलंबित कर दिया है।
- FB
- TW
- Linkdin
मामला शहर कोतवाली इलाके का है । यहां लॉकडाउन में दरोगा रमेश चौहान व सिपाही रामआसरे की ड्यूटी आरएमपी चौराहे पर लगाई गई थी। वाहनों की चेकिंग के दौरान दरोगा और सिपाही में मामूली सी बात पर कहासुनी हो गई।
दोनों का विवाद इतना आगे बढ़ा कि सिपाही अपनी सारी मर्यादा पार कर गया और वह दरोगा रमेश चौहान की पिटाई लाठी से करने लगा। बीच-बचाव कर रहे अन्य सिपाहियों ने जब रामआसरे से लाठी छीन ली, तो उसने दरोगा रमेश चौहान पर थप्पड़ बरसाए।
दोनों के बीच चल रही मारपीट को साथी पुलिसकर्मियों ने छुड़ाने का प्रयास किया। लेकिन सिपाही रामआसरे बेहद आक्रामक था और वह बार-बार दारोगा को लाठियों व थप्पड़ से पीट रहा था।
मामले की जानकारी होते ही शहर कोतवाल अंबर सिंह मौके पर पहुंचे और सिपाही को हिरासत में लिया। पूरे मामले को लेकर दरोगा रमेश चौहान ने सिपाही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
मामले में शहर कोतवाल व अन्य अधिकारियों ने वहां ड्यूटी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों से घटना के बारे में जानकारी ली। बारी-बारी से सभी पुलिसकर्मियों से पूंछताछ के बाद आपस में भिड़ने वाले सिपाही व दारोगा से भी पूंछताछ की गई।
मामले की जानकारी जब एसपी सीतापुर एलआर कुमार को हुई तो उन्होंने पुलिसकर्मियों से पूछताछ की। उसके बाद उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।