- Home
- States
- Uttar Pradesh
- इतना कुछ झेलती रही क्रिकेटर की बहन, आरोपियों ने उल्टा इस इंडियन प्लेयर को ही ठहराया जिम्मेदार
इतना कुछ झेलती रही क्रिकेटर की बहन, आरोपियों ने उल्टा इस इंडियन प्लेयर को ही ठहराया जिम्मेदार
| Published : Feb 26 2020, 11:17 AM IST
इतना कुछ झेलती रही क्रिकेटर की बहन, आरोपियों ने उल्टा इस इंडियन प्लेयर को ही ठहराया जिम्मेदार
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
कुलदीप की बहन मधु यादव ने लखनऊ के आशियाना थाने में 11 अगस्त 2019 को केस दर्ज कराया था।
25
मधु की शिकायत में कहा, मेरी शादी 8 फरवरी 2015 को हेमंत से हुई थी। शादी में घरवालों ने 40 लाख रुपए और एक होंडा सिटी कार दहेज में दी थी।
35
शादी के बाद से ही सास बीना, ससुर हरनाम और ननद ऋचा की ओर से 20 लाख रुपए की मांग शुरू कर दी गई। इसके बाद मेरे घरवालों ने 4 लाख रुपए और दिए। इसके बावजूद ससुरालवालों ने मुझे प्रताड़ित करना बंद नहीं किया। इस बीच जब मैं प्रेग्नेंट हुई तो गलत दवाई देकर मेरा गर्भपात भी कराया गया।
45
वहीं, आरोपियों द्वारा दाखिल अर्जी में लिखा है, चार लाख रुपए क्रिकेटर कुलदीप यादव ने फर्नीचर के लिए दिए थे।
55
अर्जी में लिखा है, क्रिकेटर कुलदीप यादव ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके गलत एफआईआर दर्ज कराई है। ऐसे में मामले में अग्रिम जमानत दी जाए।