- Home
- States
- Uttar Pradesh
- श्रीरामलला, श्रीबांकेबिहारी के दर्शन एक जून से कर सकेंगे भक्त, दो जून से द्वारिकाधीश मंदिर के खुलेंगे पट
श्रीरामलला, श्रीबांकेबिहारी के दर्शन एक जून से कर सकेंगे भक्त, दो जून से द्वारिकाधीश मंदिर के खुलेंगे पट
- FB
- TW
- Linkdin
वृंदावन का इस्कॉन मंदिर भी मंगलवार से भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। प्रवेश गेट नंबर दो से होगा। जहां सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम चार बजे से साढ़े छह बजे तक भक्त दर्शन कर सकेंगे। प्रेम मंदिर के पट भी भक्तों के लिए जल्द खुल सकते हैं।
(फाइल फोटो)
प्राचीन केशवदेव मंदिर एक जून से बाहरी भक्तों के लिए खोला जाएगा। अध्यक्ष पंडित सोहन लाल शर्मा के मुताबिक सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 1 जून से मंदिर में भक्त पांच-पांच के समूह में दर्शन कर सकेंगे।
(फाइल फोटो)
मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर के द्वार आम भक्तों के लिए दो जून से खुलेंगे। बगैर मास्क के किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मंदिर के अंदर आने पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी और उसके बाद सैनिटाइज किया जाएगा। एक गेट से भक्तों का प्रवेश होगा और दूसरे गेट से निकास की व्यवस्था की गई है।
(फाइल फोटो)
मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट के मुताबिक ठाकुरजी की दो झांकी सुबह और दो झांकी शाम को खुलेगी, प्रथम झांकी 8:15 से 8:45 तक और द्वितीय झांकी 10:15 से 11:00 बजे तक और सायंकाल को 4:45 से 5:15 तक और 6:15 से सायं काल 7:00 बजे तक इस प्रकार 4 झांकियों में दर्शन होंगे। आरती भीतर होंगी ताकि भीड़ न हो। परिक्रमा बंद रहेगी।
(फाइल फोटो)