- Home
- States
- Uttar Pradesh
- प्यार की निशानी ताजमहल में पत्नी का हाथ थामकर घूमे ट्रंप, कुछ इस तरह नजर आए बेटी दामाद
प्यार की निशानी ताजमहल में पत्नी का हाथ थामकर घूमे ट्रंप, कुछ इस तरह नजर आए बेटी दामाद
| Published : Feb 24 2020, 05:41 PM IST / Updated: Feb 24 2020, 05:57 PM IST
प्यार की निशानी ताजमहल में पत्नी का हाथ थामकर घूमे ट्रंप, कुछ इस तरह नजर आए बेटी दामाद
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
ट्रंप की सुरक्षा के लिए आगरा को 10 जोन में बांटा गया है। एयरपोर्ट से ताजमहल तक के 14 किमी रूट में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के करीब 10 हजार जवान तैनात किए गए हैं।
27
300 सिपाही सादी वर्दी में तैनात रहेंगे। 400 ट्रैफिककर्मियों को बाहर से बुलाया गया है। ड्रोन से पूरे रास्ते और आसपास के इलाकों की निगरानी रखी जा रही है।
37
ट्रंप की बेटी इवांका ने जैरेड कुशनर के साथ ताज में फोटो खिंचवाई।
47
ट्रंप और उनकी पत्नी ने गाइड से ताज के बारे में हर जानकारी ली।
57
ताज घूमने से पहले ही ट्रंप ने विजिटर बुक में मैसेज लिख दिया।
67
ट्रंप की बेटी इवांका और दामाद जैरेड कुशनर ने भी गाइड से ताज के बारे में जानकारी ली।
77
इवांका और जैरेड कुशनर ने डायना बेंच पर भी बैठकर फोटो खिंचवाई।