- Home
- States
- Uttar Pradesh
- कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए शराब में मिलाकर पी सिरप, अब तक 9 लोगों की मौत
कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए शराब में मिलाकर पी सिरप, अब तक 9 लोगों की मौत
- FB
- TW
- Linkdin
सिरगिट्टी क्षेत्र के ग्राम कोरमी, धुरीपारा के कुछ युवक मंगलवार शाम को होम्योपैथिक कफ सिरप की शीशियां लेकर आए थे। इसके बाद 20-25 युवक अलग-अलग ग्रुप में बैठकर सिरप को महुआ और पानी में मिलाकर नशा कर रहे थे।
पुलिस ने पूछताछ में युवकों के कफ सिरप पीने की जानकारी मिली। पूछताछ में धूमा चौक स्थित एक होम्योपैथिक क्लीनिक का नाम सामने आया है, जहां से युवक ड्रोसेरा नाम की यह सिरप ला रहे थे। पुलिस ने 9 युवकों की मौत की पुष्टि की है।
स्वास्थ्य विभाग ने गांव में कैंप लगाकर धुरीपारा बस्ती के सभी लोगों की जांच शुरू कर दी है। कुछ युवक ऐसे भी मिले हैं, जिन्होंने यह सिरप पिया था, लेकिन उन्हें कुछ नहीं हुआ। पुलिस होम्योपैथिक क्लीनिक के डॉक्टर को हिरासत में लेने के लिए छापेमारी कर रही है।
गांव में पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को पूछताछ में यह भी जानकारी मिली है कि पिछले कुछ दिनों से इस होम्योपैथिक सिरप को कोरोना की दवा बताकर युवक पी रहे थे। ग्रामीणों में भी यह चर्चा थी कि शराब और इस दवा से कोरोना का इलाज हो जाता है, इसलिए इसे पीने का जुनून हो गया था।