- Home
- States
- Uttar Pradesh
- छोटी बहू संग बुजुर्ग पिता के नाजायज संबंध का आरोप लगाया, बड़े बेटे ने मां-बाप समेत ले ली 6 लोगों की जान
छोटी बहू संग बुजुर्ग पिता के नाजायज संबंध का आरोप लगाया, बड़े बेटे ने मां-बाप समेत ले ली 6 लोगों की जान
- FB
- TW
- Linkdin
पुलिस के मुताबिक बीते गुरुवार की देर शाम अमर सिंह गांव से 400 मीटर दूर उन्नाव जिले के बिशुनपुर गांव स्थित अपने खेत में काम कर रहे थे। उसी समय अमर सिंह का बड़ा बेटा अजय सिंह अपने 20 साल के बेटे अवनीश के साथ पहुंचा और अमर सिंह से गाली-गलौज करने लगा।
गाली गलौज में दोनों बाप बेटों ने बुजुर्ग अमर सिंह पर अपनी छोटी बहू से अवैध रिश्ते का लांछन लगाया, जिसके चलते बेचे गए खेत की रकम छोटी बहू को देने का आरोप लगाकर मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट के बाद अजय ने अपने बुजुर्ग पिता अमर सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद दूसरे खेत में काम कर रहे परिवार के छोटे बेटे अरुण सिंह के पास पहुंचे। जहां अरुण उसकी पत्नी रामसखी, उसके बेटे सौरभ (9) और सारिका (2) को भी धारदार हथियार से ही हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक अवनीश ने अपने छोटे चाचा को धारदार हथियार से मारने के बाद अवैध तमंचे से गोली भी मारी। 5 लोगों की हत्या करने के बाद दोनों हत्यारे बाप बेटे अजय और अवनीश गुदोली गांव में स्थित घर पर पहुंचे।
घर के दरवाजे पर ही 65 साल की बुजुर्ग मां रामदुलारी बैठी मिल गई, जिसे भी अजय ने एक ही वार में मौत की नींद सुला दिया। पुलिस को घटना की जानकारी मिली कि थोड़ी देर में ही 6 लोगों की हत्या करने वाले बाप बेटे अजय सिंह और अवनीश सिंह खुद ही बाइक से बंथरा थाने पहुंच गए।
पुलिस ने सभी शवों का भैंसा कुंड में अंतिम संस्कार कराया। एसीपी कृष्णानगर दीपक कुमार सिंह के मुताबिक मृतक अमर सिंह की बेटी गुड्डी की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। जिसमें आरोपी की पत्नी भी है, जिन्हें जेल भेज दिया गया है।