- Home
- States
- Uttar Pradesh
- छत पर थूक में सने नकली नोट मिलने से मोहल्ले में सनसनी, पुलिस ने जमीन में गाड़ा
छत पर थूक में सने नकली नोट मिलने से मोहल्ले में सनसनी, पुलिस ने जमीन में गाड़ा
| Published : Apr 15 2020, 04:02 PM IST / Updated: Apr 15 2020, 04:06 PM IST
छत पर थूक में सने नकली नोट मिलने से मोहल्ले में सनसनी, पुलिस ने जमीन में गाड़ा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
देश में कई जगहों पर थूक लगे नोट फेंकने के सनसनीखेज मामले सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एक मामला फरीदपुर कस्बे में सामने आया है। (प्रतीकात्मक फोटो)
28
किसी खुराफाती ने फरीदपुर कस्बे में लाइन पार निवासी सचिन अग्निहोत्री के मकान की छत पर नकली नोट फेंक दिए। देखने पर लग रहा था नोटों पर चिप-चिपा पदार्थ लगा था। जैसे किसी ने उस पर थूका हो। (प्रतीकात्मक फोटो)
38
आशंका जताई जा रही है कि कोरोना के खौफ के चलते यह खुराफात की गई हो। इस घटना से सचिन के परिजनों में हड़कंप मच गया।
48
सूचना पर यूपी 112 मौके पर पहुंची। लोगों से नोटों के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही उच्चाधिकारियों को भी घटना से अवगत कराया। (प्रतीकात्मक फोटो)
58
पुलिस ने संक्रमण के डर से इन सभी नोटों को मिट्टी में दबा दिया गया। वहीं, घटना से सचिन अग्निहोत्री के परिवार में हड़कंप मच गया। (प्रतीकात्मक फोटो)
68
इस तरह नोट फेंके जाने को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। (प्रतीकात्मक फोटो)
78
दैनिक जागरण की खबरों के सीओ नागेंद्र यादव ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा है तो जानकारी जुटाई जाएगी। खुराफाती को खोजा जाएगा। (प्रतीकात्मक फोटो)
88
बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ गया है। लोगों में इसके संक्रमण को लेकर खौफ फैल गया है। वहीं, इसे लेकर कुछ अराजकतत्वों ने खुराफात फैलानी भी शुरू कर दी है। (प्रतीकात्मक फोटो)