- Home
- States
- Uttar Pradesh
- BJP विधायक की शिकायत पर हुआ SHO का तबादला, काफिले के साथ 'साहब' को दी गई जबरदस्त विदाई
BJP विधायक की शिकायत पर हुआ SHO का तबादला, काफिले के साथ 'साहब' को दी गई जबरदस्त विदाई
अम्बेडकरनगर(Uttar Pradesh). यूपी के अम्बेडकरनगर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि जब पुलिस ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही तो फिर क्या कहने। लॉकडाउन के दौरान अम्बेडकरनगर जिले में गुरुवार एक ऐसी तस्वीर सामने आयी, जिसे देखकर किसी बड़े सफेदपोश के काफिले यादें ताजा हो गई। दरअसल बीजेपी विधायक के विरोध के बाद जब एक थानाध्यक्ष महोदय का ट्रांसफर हुआ तो उन्होंने भी अपनी हनक दिखाई। क्षेत्र की डायल 112 की कई गाड़ियों के साथ एक लंबा काफिला निकला और थानाध्यक्ष साहब का भव्य विदाई समारोह किया गया। हांलाकि मामला संज्ञान में आते ही एसपी ने थानाध्यक्ष को निलम्बित कर दिया है।

तस्वीरें अम्बेडकरनगर के बसखारी थानाक्षेत्र की हैं। इन तस्वीरों में सायरन बजता दिख रहा काफिला किसी नेता या फिर किसी माफिया का नही है। बल्कि यह काफिला बसखारी थानाध्यक्ष रहे मनोज सिंह की विदाई का है।
बसखारी थानाध्यक्ष मनोज सिंह को हटाकर उन्हें जैतपुर थाने की कमान साहब ने सौंप दी। कार्रवाई के नाम पर SHO मनोज सिंह को बसखारी से हटाकर जैतपुर की कमान सौंप दी गई ।ये कार्रवाई भी SHO के लिए किसी जीत से कम नहीं थी ।
विधायक की शिकायत पर SHO का तबादला किया गया था । फिर बसखारी थाने से SHO साहब रुखसती भी किसी विधायक जैसे शान-ओ- शौकत से कम नही होनी थी। बस इन्हीं सब चीजों की चाहत पाले थानाध्यक्ष ने सारी मर्यादा को तार-तार कर दिया। थानाध्यक्ष की विदाई में पहुंची तकरीबन एक दर्जन डायल 112 और थाने के सिपाहियों ने बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बनाते हुए फूल मालाओं से लादकर SHO की विदाई की।
SHO को एक स्पोर्ट्स जीप में बैठाकर आगे-आगे डायल 112 की गाड़ियां हूटर बजाते हुए जैतपुर थाने के लिए रवाना हुई। इस दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर मजाक बनाया गया. सत्ता को चिढ़ाने के लिए किया जा रहा ये खेल खुलेआम घंटों तक चलता रहा ।
एक सप्ताह पूर्व टांडा बीजेपी विधायक संजू देवी अपने समर्थकों के साथ बसखारी थाने पहुंची थी। उन्होंने बसखारी थानाध्यक्ष मनोज सिंह पर अवैध वसूली, कार्यकर्ताओं का शोषण समेत कई आरोपों को लेकर थानाध्यक्ष को हटाने की मांग पर अड़ गई थीं। कई घंटे विधायक थाने पर बैठी रहीं। आखिरकार मौके पर सीओ सदर ने कार्यवाई का भरोसा दिलाया फिर जाकर मामला शांत हुआ। सीओ ने विधायक को आश्वासन दिया कि 24 घंटे के भीतर थानाध्यक्ष पर कार्यवाई हो जाएगी, लेकिन कार्यवाई होने में एक सप्ताह लग गए. एक सप्ताह बाद SHO का ट्रांसफर कर दिया गया।
मामले की जानकारी जब SP अम्बेडकरनगर आलोक प्रियदर्शी को हुई तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से SHO मनोज सिंह को निलंबित कर दिया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।