- Home
- States
- Uttar Pradesh
- पहले मासूम बच्चियों से करता था रेप, फिर वीडियो बना कर ब्लैकमेलिंग; ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा ये दरिंदा
पहले मासूम बच्चियों से करता था रेप, फिर वीडियो बना कर ब्लैकमेलिंग; ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा ये दरिंदा
- FB
- TW
- Linkdin
पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी शबाब अली आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र हुसैनीबाग पूरासोफी मुहल्ले का रहने वाला है। इसके खिलाफ मुबारकपुर थाने में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज था और पलिस ने इसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू किया तो आरोपी का एक और खौफनाक चेहरा उजागर हुआ।
यह अपने आस-पड़ोस की रहने वाली मासूम बच्चियों का पहले रेप करता था और उसके बाद उनका अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। पुलिस की जांच में साने आया कि आरोपी युवक लगभग 8 मासूम बेटियों के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर चुका है।
आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी के पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज था, जब जांच हुई तो पता चला कि आरोपी ने उस बच्ची के साथ शारीरिक सम्बन्ध भी बनाये थे।
एसपी ने बताया कि आस-पास की लड़कियों के साथ भी इसके सम्बन्ध होने की बात आ रही है। इस मामले की जांच की जा रही है। जांच में मामला सही पाया गया तो पुनः अलग से इसके उपर मुकदमा दर्ज कर वारंट बनवाकर जेल में ही रखा जायेगा।
वहीं पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को भी जब्त कर लिया है। सूत्रों की मानें तो पुलिस को उसके मोबाइल से कई अश्लील वीडियो और फोटो मिले हैं, इसकी भी जांच की जा रही है।