- Home
- States
- Uttar Pradesh
- 20 साल पहले मिस्त्री था मुकीम काला, ऐसे बना वेस्ट यूपी का डॉन, इंस्पेक्टर बनकर की थी 10 करोड़ की डकैती
20 साल पहले मिस्त्री था मुकीम काला, ऐसे बना वेस्ट यूपी का डॉन, इंस्पेक्टर बनकर की थी 10 करोड़ की डकैती
चित्रकूट । जिला जेल चित्रकूट में शुक्रवार को गैंगवार हो गया। इस दौरान पश्चिमी यूपी के गैंगेस्टर अंशु दीक्षित ने मुख्तार अंसारी के खास गुर्गे मेराज और मुकीम काला की गोली मारकर हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दर्जनों राउंड गोलियां चलीं,भारी पुलिस बल ने जेल के अंदर ही अंशुल दीक्षित का एनकाउंटर कर दिया। बता दें कि मुकीम काला वेस्ट यूपी के कैराना समेत आसपास के इलाकों में आतंक का पर्याय रहा था। कैराना में पलायन के पीछे मुख्य आरोपी मुकीम काला ही था। जिसके अपराधों की पूरी कुंडली हम आपको बता रहे हैं।

भाई को हो चुका है एनकाउंट
मुकीम काला शामली जिले के कैराना थाना क्षेत्र के जहानपुरा गांव का रहने वाला था। जिस पर शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर के अलावा दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में 61 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें लूट, रंगदारी, अपहरण, फिरौती जैसे 35 से ज्यादा मुकदमे थे। मुकीम काला के दूसरे भाई वसीम काला को 2017 में एसटीएफ ने मेरठ में मुठभेड़ में ढेर किया था।
20 साल पहले चिनाई मिस्त्री था काला
मुकीम काला 20 साल पहले मकान निर्माण में चिनाई मिस्त्री के साथ मजदूरी करता था। उसने पहली वारदात हरियाणा के पानीपत में एक मकान में डकैती डालकर की। इस मामले में मुकीम काला जेल गया था। उसके बाद उसने अपराध की दुनिया में अपने कदम आगे बढ़ा दिए।
मां ने एनकाउंटर की जताई थी आशंका
बीते साल मुकीम काला की मां मीना ने इलाहबाद हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें उन्होंने आशंका जताई थी कि काला का एनकाउंटर हो सकता है।
सपा सरकार में बढ़ गया था काला का आतंक
बताते हैं कि मुकीम काला पर एक लाख रुपए का ईनाम भी रखा जा चुका था। सपा सरकार में उसका आतंक इतना था कि यूपी हरियाणा, पंजाब राजस्थान की पुलिस उसकी तलाश में थी। कैराना में पलायन के पीछे मुख्य आरोपी मुकीम काला ही था। सहारनपुर में तनिष्क शोरूम में के इंस्पेक्टर की वर्दी में दस करोड़ की डकैती डालने वाले मुकीम से पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान एके-47 भी बरामद की थी।
2015 में पकड़ा गया काला
अक्तूबर 2015 में पुलिस ने मुकीम काला को उसके साथी साबिर के साथ गिरफ्तार किया था। वह सहारनपुर जेल से ट्रांसफर होकर चित्रकूट जेल में आया था। जबकि मुख्तार का गुर्गा मेराज वाराणसी से लाया गया था।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।