- Home
- States
- Uttar Pradesh
- 19 साल की छात्रा से गैंगरेप, करवट भी नहीं ले पा रही पीड़िता बोली जिस दर्द से मैं गुजरी बयां नहीं कर सकती
19 साल की छात्रा से गैंगरेप, करवट भी नहीं ले पा रही पीड़िता बोली जिस दर्द से मैं गुजरी बयां नहीं कर सकती
| Published : Jan 30 2020, 12:09 PM IST
19 साल की छात्रा से गैंगरेप, करवट भी नहीं ले पा रही पीड़िता बोली जिस दर्द से मैं गुजरी बयां नहीं कर सकती
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
मामला ताजगंज थाना क्षेत्र का है। सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली 19 साल की छात्रा बैंकिंग की तैयारी कर रही है। उसके साथी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर छात्रा के साथ गैंगरेप किया। जब वह गंभीर रूप से घायल हो गई तो उसे सड़क किनारे छोड़ गए।
26
एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती पीड़ित छात्रा ने अपने बयान में कहा, बुधवार सुबह क्लास नहीं हुई। मैं कॉलेज कैंपस में बैठी थी, तभी साथ पढ़ने वाला एक लड़का मेरे पास आया और ताज के पास घूमने की बात की। मैं उसे जानती थी तो मैंने भी हामी भर दी। वो बहाने से मुझे एक फ्लैट में ले गया, जहां उसके 3 साथी पहले से ही मौजूद थे। उसने मुझे पानी में नशे की गोली मिलाकर पिला दी। मैं धीरे धीरे होश खोने लगी। मेरी आंखें बंद हो जा रही थी। इसी बीच चारों ने मेरे साथ दरिंदगी शुरू कर दी।
36
अपने साथ हुई दरिंदगी की बात बताते हुए छात्रा की आंखों से आंसू बहने लगे। उसने कहा, मेरे साथ हुई हैवानियत साजिश के तहत की गई। पहले से ही पूरी तैयारी थी। मैंने उनसे हाथ जोड़कर कहा तुम्हारी भी बहन होगी, मैं भी तुम्हारी बहन जैसी हूं, प्लीज मुझे छोड़ दो। लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा। उस समय मैं जिस दर्द से गुजरी उसे बयां नहीं कर सकती।
46
पीड़िता ने कहा, दरिंदगी के बाद जब मेरी हालत बिगड़ गई तो आरोपियों को लगा कहीं मैं मर न जाउं। उन्होंने एक युवक को बुलाया और मुझे घर छोड़ने के लिए कहा। वो लड़का काफी डरा हुआ था। उसने ताजगंज से ऑटो लिया। ऑटो वाले से बोला कि मैं उसके परिवार की हूं, बीमार हूं, डॉक्टर को दिखाना है। उसके बाद वो मुझे भगवान टॉकीज के पास छोड़कर चला गया। मैं बेहोशी की हालत में वहीं पड़ी थी। राहगीरों ने मुझे अस्पताल पहुंचाया।
56
पीड़िता की मां ने कहा, होश में आने के बाद बेटी ने सबसे पहले मुझे बुलाया और कहा, मां मुझे बहुत दर्द हो रहा है..डॉक्टर को बुलाओ। क्या हुआ? आरोपी पकड़े गए या नहीं? उन दरिंदों को मत छोड़ना।
66
आईजी रेंज ए सतीश गणेश, एसएसपी बबलू कुमार ने अस्पताल पहुंच पीड़िता का हालचाल जाना। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया, छात्रा को फ्लैट में ले जाने वाले मुख्य आरोपी को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है। वो चार दोस्तों के साथ शादी समारोह में गया था।