- Home
- States
- Uttar Pradesh
- प्रेमी के घर बारात लेकर आ धमकी प्रेमिका, सुनाई पूरी लव स्टोरी, बोली-शादी न करने पर दे दूंगी जान
प्रेमी के घर बारात लेकर आ धमकी प्रेमिका, सुनाई पूरी लव स्टोरी, बोली-शादी न करने पर दे दूंगी जान
- FB
- TW
- Linkdin
एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने कहा है कि चौरीचौरा थाना क्षेत्र के रामपुर रकबा का रहने वाला संदीप मौर्या सेना में सिपाही है। वहीं, प्रेमिका का कहना है कि दो साल पहले उसकी संदीप से मुलाकात हुई थी। वो घर भी आता-जाता रहा। आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया। इस बीच उसकी सेना में ट्रेनिंग चलने लगी।
बीच भी वो आता-जाता रहा और संबंध बनाता रहा। सेना में जवान की नौकरी लगने के बाद वो शादी से मुकर गया। जब उसे सूचना मिली कि उसकी शादी हो रही है, तो वो बारात लेकर प्रेमी के घर पहुंची। हंगामा करते हुए प्रेमिका ने चेतावनी दी कि उसकी शादी प्रेमी के नहीं हुई, तो वहीं उसके घर के सामने मर जाएगी।
लड़की की बहन और रिश्तेदारों का आरोप है कि संदीप मौर्या उसके घर आता-जाता रहा है। इस बीच उसने लड़की के माता-पिता से शादी के लिए भी बात की। एक ही बिरादरी के होने की वजह से उन लोगों ने हामी भर दी। जब उसकी सेना में नौकरी लग गई, तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया।
लड़की के रिश्तेदारों का दावा था कि लड़के खिलाफ झंगहा थाने में आईपीसी की धारा 376 और अन्य धाराओं में एफआईआर भी दर्ज है। कोर्ट में मामला विचाराधीन है, तो उसे शादी और सेना की नौकरी करने का भी अधिकार नहीं है। पुलिस को उसे गिरफ्तार करना चाहिए। लड़की कहां जाए अब उससे शादी कौन करेगा। उनका कहना है कि इस मामले में उन्हें न्याय चाहिए।