- Home
- States
- Uttar Pradesh
- सांसद रवि किशन के इस रूप को देख हो जाएंगे हैरान, रामलीला में निभाया ऐसा किरदार कि रोने लगी जनता
सांसद रवि किशन के इस रूप को देख हो जाएंगे हैरान, रामलीला में निभाया ऐसा किरदार कि रोने लगी जनता
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, रवि किशन इन दिनों रामलीला में श्रीराम के छोटे भाई भरत का किरदार निभा रहे हैं। मंगलवार को जब उन्होंने जिस तरह से एक्टिंग की तो सबको हैरान कर दिया। कुछ लोगों को तो यही लगने लगा कि सचमुच यह भगवान राम के भाई भरत ही हैं।
बता दें कि हर साल की तरह नवरात्रि के अवसर पर अयोध्या में रामलीला का मंचन होता है। इस बार भी यह मंचन 17 अक्टूबर से शुरू हुआ है और 25 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें मंगलवार को रविकिशन भरत की भूमिका में नजर आए
एक्टर और सांसद रवि किशन ने इस रामलीला की और अपने भरत के अवतार की कुछ तस्वीरों अपने ट्विटर पर शेयर की हैं। जहां उन्होंने एक चौपाई लिखी हुई है। लिखा- भरत सरिस को राम सनेही। जगु जप राम रामु जप जेही।
बता दें कि रामलीला से पहले सांसद रवि किशन ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि भोजपुरी सिनेमा के लिए भी अलग से सेंसर बोर्ड होना चाहिए। हम इस बोर्ड का बनाने का मुद्दा संसद में उठाएंगे। ताकि इसके जरिए भोजपुरी फिल्मों के अश्लील गानों पर कानूनी कार्रवाई हो।