- Home
- States
- Uttar Pradesh
- PHOTOS: ज्ञानवापी सर्वे में सामने आईं इन 7 तस्वीरों को लेकर हिंदू-मुस्लिम पक्ष के अलग-अलग दावे
PHOTOS: ज्ञानवापी सर्वे में सामने आईं इन 7 तस्वीरों को लेकर हिंदू-मुस्लिम पक्ष के अलग-अलग दावे
Gyanvapi Case: वाराणसी के ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस में सुनवाई आगे भी जारी रहेगी। वाराणसी जिला कोर्ट ने सोमवार को कहा कि श्रृंगार गौरी में पूजा अर्चना की मांग को लेकर दायर याचिका सुनने लायक है। कोर्ट ने माना कि यह केस 1991 के वर्शिप एक्ट के तहत नहीं आता। अब वाराणसी जिला कोर्ट 22 सितंबर को इस मामले में अगली सुनवाई करेगी। बता दें कि इस मामले में 24 अगस्त को हिंदू और मुस्लिम पक्ष की बहस पूरी हो गई थी। इसके बाद वाराणसी के जिला जज एके विश्वेश ने 12 सितंबर तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था। आइए देखते हैं ज्ञानवापी की वो तस्वीरें, जिन्हें लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्ष के अलग-अलग दावे हैं।
| Published : Sep 12 2022, 04:01 PM IST / Updated: Sep 12 2022, 05:19 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि वाराणसी कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद की वीडियोग्राफी कराई गई थी। सर्वे के बाद हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि मस्जिद के तहखाने में शिवलिंग मौजूद है, जबकि मुस्लिम पक्ष ने इसे फव्वारा बताया था।
मस्जिद के पास वजूखाने से काले पत्थर वाली यह आकृति मिली, जिसे हिंदू पक्ष शिवलिंग बता रहा है। सर्वे टीम ने जब वजूखाने से पानी निकाल रिकॉर्डिंग की तब यह गोलाकार आकृति सामने आई। हालांकि, मुस्लिम पक्ष इसे पुराना फव्वारा बता रहा है।
बता दें कि सर्वे में जो दूसरी जो सबसे अहम चीज है, वो नंदी हैं। वजूखाने में जो गोलाकार आकृति मिली, उससे नंदी की दूरी 83 फीट है। हिंदू पक्ष का कहना है कि नंदी का मुख हमेशा शिवजी की तरफ होता है और यहां भी वही है।
पुरातत्व विभाग की टीम ने मस्जिद के अंदर और बाहर दीवारों का भी सर्वे किया था। हिंदू पक्ष ने दावा किया कि मस्जिद की दीवारों पर ऐसी कई आकृतियां मिलीं, जो हिंदू आस्था से जुड़ी हुई हैं।
सर्वे के दौरान मस्जिद की दीवारों पर लगे पत्थरों पर त्रिशूल, फूल, स्वास्तिक और दूसरे तरह के हिंदू आस्थाओं से जुड़े चिह्न मिले। इन्हीं सब चीजों की वजह से हिंदू पक्ष इसके मंदिर होने का दावा कर रहा है।
सर्वे के दौरान मस्जिद की दीवारों पर संस्कृत के कुछ शब्द भी मिले, हालांकि अब ये उतने स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन हिंदू पक्ष का कहना है कि ये श्लोक लिखे हुए हैं।
सर्वे वाली टीम मस्जिद के तहखाने में भी पहुंची थी। सीढ़ियों के सहारे उतरते हुए जब टीम तहखाने में घुसी तो वहां उन्हें स्वास्तिक के निशान भी दिखे, जो इसके मंदिर होने के दावे को मजबूत करते हैं।
ये भी देखें :
क्या है ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी विवाद, जानें इस केस में अब तक क्या-क्या हुआ?
Gyanvapi Masjid dispute:आखिर क्या है ज्ञानवापी का मतलब? जानें इसका इतिहास और विवाद