- Home
- States
- Uttar Pradesh
- कानपुर के चौबेपुर थाने का शुद्धिकरण, सोशल मीडिया पर चर्चा- हवन से भागेगा विकास दुबे का भूत
कानपुर के चौबेपुर थाने का शुद्धिकरण, सोशल मीडिया पर चर्चा- हवन से भागेगा विकास दुबे का भूत
- FB
- TW
- Linkdin
आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद सुर्ख़ियों में आया कानपुर का चौबेपुर थाना एक बाद फिर से चर्चाओं में है। दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, जिसमें कुछ पुजारी हवन कराते नजर आ रहे हैं। इस हवन पूजा में कुछ पुलिसकर्मी वर्दी तो कुछ सादे ड्रेस में शामिल थे।
कहा जा रहा है कि बिकरू कांड में 8 पुलिसकर्मियों की शहादत और गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद थाने का शुद्धिकरण किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस बात की भी चर्चा है कि विकास दुबे के भूत को भगाने के लिए यह पूजा की जा रही है। हालांकि, पुलिस के आला अफसरों का कहना है कि यह रूटीन पूजा है और अक्सर होती रहती है।
मंगलवार को कानपुर के चौबेपुर थाना परिसर में हवन का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है कि थाने के शुद्धिकरण के लिए हवन किया गया। जिसमें पुजारी के साथ पुलिसकर्मियों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान फरियाद लेकर आए लोगों को इंतजार करना पड़ा।
चर्चा ये भी है कि क्षेत्र में अमन- शान्ति के लिए हवन कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी। गौरतलब है कि चौबेपुर थाना क्षेत्र में ही बिकरू कांड हुआ था, जिसमें 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी थी। इस कांड के सभी नामजद अपराधी या तो मारे जा चुके हैं या फिर सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। सभी की गिरफ्तारी के बाद थाने में हवन का आयोजन किया गया।
एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार ने बताया कि थाना परिसर में एक मंदिर है, जहां रूटीन पूजा की गई। हवन इसलिए किया गया, क्योंकि मंगलवार का दिन था। इसके पीछे कोई विशेष कारण नहीं था। उन्होंने बताया कि किसी भी फरियादी को हवन होने तक इंतजार करने के लिए नहीं कहा गया।