- Home
- States
- Uttar Pradesh
- बेटी को नहीं दिया दूध तो पत्नी को मार डाला, 6 माह से साथ रहकर भी नहीं बोलते थे पति-पत्नी
बेटी को नहीं दिया दूध तो पत्नी को मार डाला, 6 माह से साथ रहकर भी नहीं बोलते थे पति-पत्नी
- FB
- TW
- Linkdin
राकेश चौहान उर्फ बब्बन की शादी आठ वर्ष पहले सोनभद्र जिले के बहुगरा गांव की लक्ष्मी (30) से की थी। दोनों से बेटा रंजीत चौहान (5) और बेटी रोशनी (1) हुए है। वैवाहिक जीवन हंसी-खुशी बीत रहा है.
पुलिस के मुताबिक राकेश ने बताया कि पत्नी लक्ष्मी से बातचीत का सिलसिला बंद हुए छह महीने का समय बीत चुका था। हालांकि दोनों एक साथ रहते थे। राकेश ने उसे मनाने की कोशिश की पर वह नहीं मानी।
पुलिस के मुताबिक सोमवार रात बेटी रोशनी दूध के लिए रोने लगी। राकेश ने लक्ष्मी से बोतल में बेटी को दूध देने को कहा। लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। गुस्से में आकर उसने पत्नी के सिर पर नुकीले औजार से वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
बच्चों की रोने की आवाज सुनकर परिजनों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन पत्नी की लाश के पास बेसुध बैठे राकेश ने दरवाजा नहीं खोला। खिड़की से बिस्तर पर बिखरा खून देख परिवार वाले सकते में आ गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दवाजा तोड़वाया। जहं कमरे में राकेश बेहोश की हालत में पत्नी के शव के पास मिला। प्राथमिक उपचार के बाद उसे होश में लेकर पूछताछ की गई है। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।