- Home
- States
- Uttar Pradesh
- बीवी 15 दिन से संबंध नहीं बना रही थी, गुस्से में पति ने मारडाला, फिर इस कारण 3 बच्चों को जिंदा नहर में फेंका
बीवी 15 दिन से संबंध नहीं बना रही थी, गुस्से में पति ने मारडाला, फिर इस कारण 3 बच्चों को जिंदा नहर में फेंका
- FB
- TW
- Linkdin
मंसूरपुर के गांव जीवना निवासी डोली की शादी 12 साल पहले बसेड़ी निवासी मोनू के साथ हुई थी। शादी के तीन साल बाद ही मोनू की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने डोली की शादी देवर पप्पू के साथ कर दी थी।
कोतवाल देशराज सिंह के मुताबिक आरोपी ने बताया कि पत्नी 15 दिन से संबध नहीं बना रही थी। रात में ही निर्णय लिया कि सुबह बात नहीं मानेगी तो इसकी हत्या कर देगा। वही हुआ सुबह पत्नी ने पास आने से मना किया तो गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी।
पत्नी की हत्या के बाद पप्पू अपने पने तीनों बच्चों बेटी सानिया (5), बेटे वंश (3) और बेटी हर्षिता (डेढ़ वर्ष) को लेकर फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया तो तीन और बच्चों के मौत की कहानी सामने आई।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया कि पत्नी की हत्या के बाद जब वो बच्चों को लेकर फरार हुआ तो उसे आभास हुआ कि अब इन बच्चों को कौन पालेगा। इसी बात को लेकर उसने तीनों बच्चों सानिया, वंश व हर्षिता को जिंदा ही नहर में फेंक दिया। पुलिस गोताखोरों की सहायता से मासूमों की तलाश में जुटी है।