- Home
- States
- Uttar Pradesh
- JE ने जिन 70 बच्चों का किया यौन शोषण, अब उन मासूमों में सामने आ रही ये खतरनाक बीमारी
JE ने जिन 70 बच्चों का किया यौन शोषण, अब उन मासूमों में सामने आ रही ये खतरनाक बीमारी
- FB
- TW
- Linkdin
सीबीआई ने 16 नवंबर को जेई रामभवन को गिरफ्तार किया था। उस पर करीब 10 साल से इस कुकर्म को करने का गंभीर आरोप है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई की जांच में यह बात सामने आ रही है उसने चार साल के बच्चों से लेकर 22 साल तक के युवकों के साथ यौन संबंध बनाए थे। उसने अपने रिश्तेदारों के बच्चों को भी नहीं बख्शा था।
मामले में सीबीआई ने आरोपी के बाद उसकी पत्नी दुर्गावती को भी 29 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। जिसप पॉक्सो अधिनियम की धारा-17 (बाल यौन शोषण अपराध में मदद करना और छिपाना) और 120बी (षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप है।
सीबीआई की टीम ने चित्रकूट में जूनियर इंजीनियर और उसके साथियों के आवास की तलाशी ली थी। तलाशी के दौरान करीब आठ लाख रुपए नकद, 12 मोबाइल फोन, लैपटॉप, वेब-कैमरा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक स्टोरेज डिवाइस मिले थे।
पुलिस के मुताबिक रामभवन कथित तौर पर ऑनलाइन वीडियो और फोटोग्राफ की बिक्री करता था। उसपर कथित तौर पर कई बच्चों का यौन शोषण करने और उनके अश्लील वीडियो व फोटो पॉर्न साइटों को बेचने का आरोप है।
बताते चले कि आरोपी की 15 साल पहले शादी हुई थी। उसके एक भी बच्चे नहीं हैं। वो बांदा में सिंचाई विभाग में जेई के पद पर तैनात था। हालांकि गिरफ्तारी के बाद उसे निलंबित कर दिया गया था।