- Home
- States
- Uttar Pradesh
- ठेले पर चलाता था जूस की दुकान, लॉकडाउन में बना दी जुगाड़ गाड़ी और घरवालों को लेकर यूं निकल पड़ा अपने घर
ठेले पर चलाता था जूस की दुकान, लॉकडाउन में बना दी जुगाड़ गाड़ी और घरवालों को लेकर यूं निकल पड़ा अपने घर
लखनऊ (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन में प्रवासी मजदूर घर आने के लिए परेशान हैं। वे जान जोखिम में डालकर आ रहे हैं। इसके लिए कोई ट्रक में छुप रहा है तो कोई जुगाड़ वाहन तक बना ले रहा है। एक ऐसा ही अजब-गजब मामला सामने आया है, जिसमें परिवार के सात सदस्यों के साथ एक व्यक्ति हैदराबाद से यूपी आने के लिए ठेले को ही जुगाड़ गाड़ी बना लिया। बड़ी बात तो यह कि वह इस ठेले पर हैदराबाद में गन्ने का रस बेचता था। लेकिन, लॉकडाउन में इसे गाड़ी बना लिया और परिवार सदस्यों को लेकर यूपी के लिए निकल पड़ा है,जिसका वीडियो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है।
- FB
- TW
- Linkdin
पूर्व सीएम अखिलेश यादव, भाजपा सरकार के खिलाफ ट्विटर वार कर रहे हैं। आज एक और वीडियो ट्विटर पर जारी किया है, जो जुगाड़ गाड़ी का है। इस वीडियो में एक ठेले से जुगाड़ से बने गाड़ी में सात लोग बैठे हैं। गाड़ी में गन्ना से रस बनाने वाली मशीन भी लगी हुई है।
जुगाड़ गाड़ी में सात लोग बैठे हैं, जिसमें चार लोग नीचे और तीन लोग ऊपर। चलाने वाला शख्स पूछने पर बता रहा है कि वह हैदराबाद से आ रहा है और वहां से यूपी आने में चार दिन लगे हैं।
सपा सुप्रीमो ने अपने ट्वीट में कहा है कि ये है देश का असली खुद-मुख्तार हुनर, जिसे जोड़-तोड़ कर सरकार बनाना तो नहीं आता...पर अपनी प्रतिभा से किसी तरह इंतजाम कर के अपने परिवार की गाड़ी चलाना आता है। भाजपा देश चलाना कब सीखेगी?
इस वीडियो को अखिलेश यादव ने ही ट्विट किया है। बता दें कि वीडियो को ट्वीट करने के बाद अखिलेश यादव ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि लॉकडाउन 4.0 के इस बद से बदतर हालात में भी प्रदेश सरकार सोच रही है कि ‘सब नियंत्रण में है’। अगर सरकार इसे व्यवस्था कहती है तो फिर उसे त्यागपत्र दे देना चाहिए।
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कहीं गौशाला तक में लोग रोक के रखे जा रहे हैं, तो कहीं सीमाओं पर बच्चे बिलख रहे हैं। क्या इसी नये रूप-रंग की बात हुई थी।