- Home
- States
- Uttar Pradesh
- चीख पुकार सुन कांप रहा था कलेजा, तस्वीरों में देखिए कैसे सेकंडों में खामोश हो गई 20 जिंदगियां
चीख पुकार सुन कांप रहा था कलेजा, तस्वीरों में देखिए कैसे सेकंडों में खामोश हो गई 20 जिंदगियां
| Published : Jan 11 2020, 12:00 PM IST / Updated: Jan 11 2020, 12:09 PM IST
चीख पुकार सुन कांप रहा था कलेजा, तस्वीरों में देखिए कैसे सेकंडों में खामोश हो गई 20 जिंदगियां
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि सभी शव बुरी तरह से जले हुए हैं, और उनकी हड्डियां बिखरी पड़ी हैं। डीएनए टेस्ट के बाद ही मरने वालों की पहचान हो पाएगी।
29
आग इतनी जबरदस्थ थी कि बुझाने की बाद भी बस का तापमान 80 डिग्री था।
39
जिंदा बचे लोगों ने कहा- मौत का इतना भयाभय मंजर शायद ही किसी ने देखा होगा। लोग चाहकर भी अपनों नहीं निकाल पा रहे थे।
49
यात्रियों ने बताया कि बस फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही थी। बस में 45 लोग सवार थे, अचानक ट्रक से आमने-सामने की टक्कर के बाद बस और ट्रक दोनों में आग लग गई।
59
हादसे में बचे यात्रियों ने बताया हर कोई बस में फंसे लोगों को बचाना चाहता था, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी की कोई पास तक नहीं जा पाया।
69
बचाव के दौरान प्रशासन ने 21 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मंजर कितना भयाभय था यह तो हादसे में जिंदा बचे घायलों के चेहरे पर खौफ साफ झलक रहा था।
79
चश्मदीदों ने बताया कि आग लगते ही लोग गेट और खिड़कियों के रास्ते बाहर कूदे। देखते ही देखते लपटें तेज हो गईं और लोग बाहर नहीं निलक सके।
89
लोगों का हादसे का मंजर बयां करते ही खौफ साफ नजर आ रहा है और सुनने वाले भी सहम जा रहे हैं। किसी की मां गायब हैं तो किसी की मां नहीं मिल रही हैं। सब बस रोए जा रहे हैं।
99
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मृतकों के परिजन को 2 लाख की और घायलों को 50 हजार रु. सहायता राशि देने की घोषणा की है। सीएम ने कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री को दुर्घटना स्थल पर जाने की निर्देश दिए हैं। कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने गहरा दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा- हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। वहीं राहुल गांधी-मायावती ने हादसे पर दुख जताया है।