- Home
- States
- Uttar Pradesh
- विकास गैंग ने पार की थी क्रूरता की हद, शहीद CO को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आया ये सच
विकास गैंग ने पार की थी क्रूरता की हद, शहीद CO को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आया ये सच
- FB
- TW
- Linkdin
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के सिर, छाती और दो गोली पेट में मारी गई थी। सभी गोली नजदीक से मारी गई थी, जिसकी वजह से तीन गोलियां उनके शरीर को चीरते हुए निकल गई थीं। एक गोली सिर में फंसी मिली। गोली मारने के बाद बदमाशों ने धारदार हथियार उनके पैर को भी काट दिया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, तीन पुलिसकर्मियों को चेहरे और सिर में गोली मारी गई थी जिससे उनकी मौत हो गई थी, कयास लगाए जा रहे हैं कि बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को टार्गेट कर अंधाधुंध गोलियां चलाई थी। जिससे उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट है कि पुलिसवालों की बेहद बेरहमी से हत्या की गई थी।
कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में बीती 2-3 जुलाई की रात गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस पर विकास व उसके साथियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस फायरिंग में पुलिस टीम को लीड कर रहे सीओ बिल्हौर देवेन्द्र मिश्रा समेत 8 पुलिसवाले शहीद हो गए थे।
पुलिस वालों की हत्या के बाद गैंगस्टर विकास दुबे व उसके साथियों ने पुलिसकर्मियों के कई हथियार लूट लिए थे। मामले में पुलिस ने विकास समेत उसके 6 साथियों को एनकाउंटर में मार गिराया, जबकि 9 लोगों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस से लूटा गया हथियार भी बरामद कर लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले में 21 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। हालांकि, विकास दुबे के एनकाउंटर पर सवाल खड़े होने के बाद मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई है। साथ ही एक सदस्यीय जांच आयोग का भी गठन किया गया है।