- Home
- States
- Uttar Pradesh
- उज्जैन से जिस गाड़ी में विकास दुबे चला और जिसका एक्सीडेंट हुआ...दोनों अलग थीं, सामने आई गाड़ी बदलने की वजह
उज्जैन से जिस गाड़ी में विकास दुबे चला और जिसका एक्सीडेंट हुआ...दोनों अलग थीं, सामने आई गाड़ी बदलने की वजह
- FB
- TW
- Linkdin
UPSTF के सीओ तेज बहादुर सिंह की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि बारा टोल प्लाजा क्रॉस करते ही भारी बारिश शुरू हो गई। जिस कार में विकास दुबे बैठा था, उसमें इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी, सिपाही प्रदीप कुमार, दरोगा अनूप सिंह, पंकज सिंह व एक अन्य सिपाही भी था।
एफआईआर के मुताबिक हाईवे पर गाड़ियों के सामने अचानक से मवेशियों का झुंड आ गया। दाएं तरफ से आए मवेशियों की वजह से ड्राइवर ने गाड़ी बाएं काटी और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। सभी पुलिस वाले अचेत अवस्था में हो गए। इस दौरान विकास दुबे ने इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी की पिस्टल छीनी और कार के पीछे वाले दरवाजे से भाग निकला।
कच्ची सड़क से खेत की तरफ विकास भाग रहा था कि पीछे से वो खुद (सीओ एसटीएफ) टीम के साथ पहुंचे। पीछा करने पर विकास ने उन पर गोलियां दागीं। एक गोली सीओ के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। इसके बाद दो गोली एसटीएफ सिपाही शिवेंद्र सिंह सेंगर और विमल कुमार को लगी। जवाबी कार्रवाई में विकास मारा गया।
एफआईआर के अनुसार दरोगा विनोद सिंह ने सरकारी पिस्टल से एक, सिपाही विमल कुमार ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से दो और एसटीएफ के कमांडो सर्वेश ने एके-47 से तीन गोलियां चलाईं। घटनास्थल से दो खोखे बरामद हुए। दावा है कि बारिश और मिट्टी गीली होने की वजह से खोखे कहीं लापता हो गए।
बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में पुलिस अब तक मुख्य आरोपी विकास दुबे समेत 6 लोगों को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है जबकि 9 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
पुलिस ने मामले में 21 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की थी।