- Home
- States
- Uttar Pradesh
- विकास दुबे के साथ होगा आतंकियों जैसा सलूक, आईजी ने कहा- कानपुर में जो हुआ वो आतंकी घटना से कम नहीं
विकास दुबे के साथ होगा आतंकियों जैसा सलूक, आईजी ने कहा- कानपुर में जो हुआ वो आतंकी घटना से कम नहीं
- FB
- TW
- Linkdin
आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने कहा कि पुलिस को सूचना थी कि विकास दुबे ने अपने घर में भारी मात्रा में आधुनिक हथियारों को दीवारों, तयखाने और सुरंग छिपा रखा है। छानबीन जारी है।
आईजी ने दो टूक कहा कि चौबेपुर थाने से पुलिस कार्यवाही लीक हुई है, इसके पुख्ता सबूत मिल चुके हैं। पूरे थाने के ह पुलिसकर्मी की जांच होगी। मोबाइल काल डिटेल जुटाई जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ पुलिस हत्याकांड का षड्यंत्र रचने का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
बिकरु पहुंचे एडीजी जोन जय नारायण सिंह ने बताया कि आपराधिक इतिहास के बाद भी परिवार व नजदीक के लोगों को असलहों का लाइसेंस कैसे दिया गया है। इसकी जांच की जा रही है।
बिकरु पहुंचे एडीजी जोन जय नारायण सिंह ने बताया कि 11 असलहों की जांच की जा रही है। औरेया में जो गाड़ी मिली है उसकी जांच की जा रही है। गाड़ी में एक मोबाइल मिला है। गाड़ी से जुड़े परिवार से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मोस्टवांटेड तक पुलिस पहुंच जाएगी।
बता दें कि घटना के बाद से विकास दुबे के गांव बिकरू से सैकड़ों परिवार घरों में ताला लगाकर चुपचाप भाग निकले हैं। लोगों में दहशत है कि पुलिस कहीं नजदीकी होने के नाते उनके खिलाफ भी कार्रवाई न कर दें, जो लोग गांव में हैं भी, वे घरों से नहीं निकल रहे। चारों ओर सन्नाटा छाया हुआ है।
गाय-भैंस और बकरियां बाहर बंधी मिलीं। ऐसा लगा कि आनन-फानन में जान बचाकर परिवार भागे हैं। जिन घरों में ताला नहीं है, वहां महिलाएं या बुजुर्ग ही मिले। वे भी घर के अंदर ही कैद हैं। पुरुष रिश्तेदारों या नजदीकी के यहां पलायन कर गए हैं। कई घरों में तो दहशत के चलते चूल्हे तक नहीं जले।
पुलिस ने विकास दुबे पर इनाम की राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख कर दी है। साथ ही उसके 18 गुर्गों पर भी 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। इनमें विकास के गुर्गे श्यामू बाजपेई, छोटू शुक्ला ,जेसीबी चालक मोनू, जहान यादव, दयाशंकर अग्निहोत्री, शशिकांत, पंडित शिव तिवारी, विष्णु पाल, राम सिंह, राम बाजपेई, अमर दुबे, प्रभात मिश्रा, गोपाल सैनी, वीरू भवन, शिवम दुबे, बालगोविंद और बउवा दुबे आदि शामिल हैं। इसमें दयाशंकर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। वही, पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गैंगेस्टर विकास दुबे के मामा प्रेमप्रकाश उर्फ प्रेमकुमार पांडेय व चचेरे भाई अतुल दुबे का एनकाउंटर कर दिया।
पुलिस ने बीती रात पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव लेने जाने की सूचना परिजनों को दी। लेकिन, पुलिसियां कार्रवाई की डर के चलते शवों को कोई लेने नहीं आया। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने ही भैरोघाट स्थित विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार करा दिया।