- Home
- States
- Uttar Pradesh
- UP में 36 दिन में किडनैपिंग की तीसरी बड़ी वारदात, व्यवसायी के बेटे का अपहरण कर मांगे थे 1 करोड़; अब मिली लाश
UP में 36 दिन में किडनैपिंग की तीसरी बड़ी वारदात, व्यवसायी के बेटे का अपहरण कर मांगे थे 1 करोड़; अब मिली लाश
गोरखपुर(Uttar Pradesh). यूपी में बीते जून से से शुरू हुई अपहरण की वारदातें तेजी से बढ़ती जा रही हैं। सीएम योगी की तमाम सख्ती के बाद भी यूपी पुलिस अपराधियों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। कानपुर और गोंडा के बाद गोरखपुर में छात्र की अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई। किराना व्यवसायी के बेटे के अपहरण करने के बाद 1 करोड़ रूपए की फिरौती मांगी गई थी। मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई । क्राइम ब्रांच और एसटीएफ दोनों को इस मामले के खुलासे के लिए लगाया गया था। पिपराइच इलाके के तिनकोनिया नंबर दो में केवटहिया नाले के पास शव मिला है। इस संबंध में चार लोग उठाए गए हैं। उन्हीं की निशानदेही पर शव बरामद किया गया है।

पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल छत्रधारी गांव में मिश्रौलिया टोला निवासी महाजन गुप्त घर में ही किराने की दुकान चलाते हैं। इसके साथ ही जमीन के कारोबार से भी जुड़े हैं। उनका बेटा बलराम रविवार को दिन में 12 बजे के आसपास खाना खाने के बाद टीशर्ट और पैंट पहनकर दोस्तों के साथ खेलने निकला और घर नहीं लौटा।
करीब तीन घंटे के बाद तीन बजे महाजन गुप्त के मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया। दूसरी तरफ से बोलने वाले ने उन्हें बताया कि बलराम का अपहरण का लिया गया है। उसे छुड़ाने के लिए एक करोड़ रुपए का इंतजाम कर लो। अगला फोन रकम कब और कहां पहुंचानी है बताया जाएगा।
महाजन ने फोन काटने के बाद उस नंबर पर फोन किया तो वह स्विचऑफ मिला। महाजन को अपने बेटे के अपहरण की बात पर भरोसा नहीं हुआ। उन्होंने अपने बेटे की गांव में तलाश की। लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद शाम पांच बजे पुलिस को सूचना दी गई। गुलरिहा, पिपराइच, सीओ चौरी चौरा, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीम ने गांव पहुंचकर लोगों से जानकारी जुटाने का प्रयास किया।
रविवार दोपहर बाद उसके घर पर फिरौती का फोन आने के बाद पुलिस, क्राइम ब्रांच के अलावा एसटीएफ टीम को भी लगाया गया। जंगल धूसड़ से एक चिकन कारोबारी, मोबाइल सिम बेचने वाले दुकानदार और एक प्रॉपर्टी डीलर को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने आसपास के लोगों के साथ ही बलराम के साथ खेलने वाले दोस्तों से भी बात कर जानकारी ली।
बच्चे का पता लगाने के लिए एसटीएफ और क्राइम ब्रांच के साथ ही पुलिस की कई टीमें लगी थीं । पिपराइच इलाके में तिनकोनिया नंबर दो में केवटहिया नाले के पास बच्चे का शव मिला है, बेटे की मौत से किराना व्यवसायी सदमे में है वहीं उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।