- Home
- States
- Uttar Pradesh
- 80 दिन का इन्तजार, और जीत गया सचिन- स्नेजाना का प्यार, इंट्रेस्टिंग है दोनों की प्रेम कहानी
80 दिन का इन्तजार, और जीत गया सचिन- स्नेजाना का प्यार, इंट्रेस्टिंग है दोनों की प्रेम कहानी
आगरा(Uttar Pradesh). कहते हैं प्यार कभी किसी भी परेशानी के आगे झुकता नहीं। अगर प्यार सच्चा हो तो वह किसी भी समस्या का हल निकला कर उस पर विजय पा सकता है । यूपी के आगरा में एक ऐसी ही प्रेम कहानी सामने आई है। जी हां आगरा के युवक से जब रूस की युवती को प्यार हुआ तो किसी ने नहीं सोचा था कि इनका प्यार इतना पक्का हो सकता है। लेकिन इन प्रेमियों ने 80 दिन तक लॉकडाउन का इन्तजार किया और आखिरकार इनकी शादी को कानूनी मंजूरी मिल गई।

आगरा के रहने वाले सचिन को बेलारूस की रहने वाली युवती स्नेजाना से प्यार हो गया था। लॉकडाउन से पहले दोनों ने अपर जिला अधिकारी के कोर्ट में शादी के लिए अर्ज़ी लगाई थी, लेकिन प्रक्रिया के दौरान लॉकडाउन लग गया और दोनों की शादी नहीं हो पाई।
सचिन और स्नेजाना की कहानी पूरी फिल्मी है। सचिन एक ट्रैवल एजेंसी में काम करता था और स्नेजाना भारत घूमने आयी थी। इसी बीच दोनों की मुलाकात हुई और दोनों का प्रेम परवान चढ़ गया।
सचिन और स्नेजाना ने शादी करने का फैसला ले लिया। स्नेजाना ने सारी कहानी अपने घर जाकर बताई तो उसके परिवार वाले तैयार हो गए। स्नेजाना के परिवार के लोग आगरा आये और रस्म अदायगी भी की गयी।
अब अनलॉक-1 में सरकारी कामकाज शुरू हुआ है,तो दोनों फिर से अपर जिला अधिकारी कोर्ट में आये और इस बार दोनों की शादी को कानूनी मंजूरी मिल गी गई। लॉकडाउन की वजह से काफी दिन तक सचिन और स्नेजाना को शादी का इंतज़ार करना पड़ा, लेकिन अब दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं।
सचिन से शादी करके स्नेजाना काफी खुश नजर आयी। अपर जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह का कहना है कि दोनों ने नियम के अनुसार शादी की अर्जी दी थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से शादी नहीं हो पाई। अब दोनों की शादी कानून के हिसाब से हुई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।