- Home
- States
- Uttar Pradesh
- PHOTOS; तेज हवाओं, कड़ाके की ठंड पर भारी पड़ी आस्था, भोर से ही संगम में डुबकी लगाने लगे श्रद्धालु
PHOTOS; तेज हवाओं, कड़ाके की ठंड पर भारी पड़ी आस्था, भोर से ही संगम में डुबकी लगाने लगे श्रद्धालु
प्रयागराज (Uttar Pradesh). यूपी के प्रयागराज में शुक्रवार को पौष पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी के साथ माघ मेले की शुरुआत हो गई। श्रद्धालुओं ने तड़के सुबह संगम पर स्नान किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेला के आगाज पर कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी। बता दें, 2560 बीघे में बसाए गए माघ मेले को 2 जोन और 6 सेक्टर में बांटा गया है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पांच किलोमीटर के दायरे में 6 स्नान घाट बनाए गए हैं।
| Published : Jan 10 2020, 08:34 AM IST / Updated: Jan 10 2020, 12:10 PM IST
PHOTOS; तेज हवाओं, कड़ाके की ठंड पर भारी पड़ी आस्था, भोर से ही संगम में डुबकी लगाने लगे श्रद्धालु
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
इस बार माघ मेले में कुंभ की तर्ज पर स्नान घाटों पर डीप वाटर बैरिकेटिंग, जाल और घाटों पर रेत भरी बोरियां लगायी गई हैं।
27
स्नान के बाद घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कांसा घास बिछाई गई है। जबकि महिलाओं के लिए सैकड़ों की तादाद में स्नान घाटों पर चेंजिंग रूम बनाए गए हैं।
37
स्नान घाटों पर जल पुलिस की तैनाती की गई है। पूरे मेले में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
47
एसपी माघ मेला पूजा यादव के मुताबिक, माघ मेला ड्यूटी पर आये पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग की गई है। मेले में सुरक्षा के लिए 13 थाने, 38 चौकियां और 13 फायर स्टेशन बनाये गए हैं। कई जिलों से बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स बुलायी गई है।
57
2560 बीघे में बसाए गए माघ मेले को 2 जोन और 6 सेक्टर में बांटा गया है। 10 जनवरी से शुरू हुआ ये मेला 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व तक चलेगा।
67
मेले में आने वाली भीड़ के चलते किसी भी आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए एटीएस और एसटीएफ की टीमों को मेले की सुरक्षा में लगाया गया है। ड्रोन कैमरे से भी मेले पर पुलिस नजर रखेगी।
77
मेला अधिकारी रजनीश मिश्रा के मुताबिक, मेला प्रशासन की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। सिविल पुलिस के साथ ही पीएसी और आरएएफ को भी तैनात किया गया है। 200 सीसी टीवी कैमरे पूरे मेले की निगरानी करेंगे।