गर्भवती पत्नी को धारदार हथियार से काटा, फिर मिक्सी में पीस दिया एक एक अंग
| Published : Jan 17 2020, 12:05 PM IST / Updated: Jan 17 2020, 12:28 PM IST
गर्भवती पत्नी को धारदार हथियार से काटा, फिर मिक्सी में पीस दिया एक एक अंग
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
दरिंदे पति का नाम रवींद्र कुमार बताया जा रहा है। उसने अपनी 27 वर्षीय गर्भवती पत्नी की हत्या की और फिर शव को टुकड़ों में काट दिया, कुछ शव जला दिया और बाकी बचे टुकड़े आटा चक्की मिल की जमीन में गाड़ दिए। (फाइल फोटो)
29
पुलिस ने 14 जनवरी को आरोपी को गिरफ्तार किया जहां उसने पूछताछ में अपना गुनाह कुबूल करते हुए पूरी कहानी सुना दी। (फाइल फोटो)
39
यह घटना 4 जनवरी को हुई थी और 14 जनवरी को ही सामने आई जब पीड़ित की बड़ी बेटी ने अपनी दादी को यह घटना सुनाई। बेटी ने खुद अपनी मां उर्मिला की हत्या की गवाही दी थी। (फाइल फोटो)
49
"महिला के परिवार द्वारा शिकायत के बाद पुलिस की एक टीम ने रवींद्र के घर का दौरा किया और डेह पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने महिला का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। (फाइल फोटो)
59
10 जनवरी को, उर्मिला की बहन विद्या देवी डीह पुलिस स्टेशन पहुंची और रवींद्र के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज की। हालांकि पुलिस का कहना था कि, 4 जनवरी को खुद रवींद्र ने 112 डायल करके पत्नी उर्मिला के गायब होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। (फाइल फोटो)
69
2011 में शादी करने वाली उर्मिला और रवींद्र की दो बेटियां हैं। एक सात की और दूसरी ग्यारह साल की। घटना में आरोपी की बड़ी बेटी ने खुद अपनी दादी को हत्या की पूरी कहानी सुना दी थी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। खुद बड़ी बच्ची ने मां की हत्या के लिए बाप के खिलाफ गवाही दी है। (फाइल फोटो)
79
इस घटना के सामने आने के बाद हत्या की वजह हर कोई जानना चाहता है। हालांकि, पुलिस को शक है कि रवींद्र पत्नी से बेटे की आस लगाए हुए था। वो डरता था कि उर्मिला फिर से लड़की को न जन्म दे दे? बड़ी बेटी के अनुसार, दादा करम चंद्र और चाचा संजीव और बृजेश भी उसकी मां (उर्मिला) की हत्या में शामिल थे। (फाइल फोटो)
89
6 लोगों की पुलिस की टीम ने 14 जनवरी को सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान, कुमार ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। (फाइल फोटो)
99
उसने अपनी पत्नी से बहस के बाद गुस्से में मार दिया, शरीर के टुकड़े करने के लिए तेज धार वाले हथियार का इस्तेमाल किया। फिर मिक्सी में पीस दिया, जलाया और बचे हुए अवशेषों को आटा चक्की मिल की जमीन में गाड़ दिया। (फाइल फोटो)